कोटद्वार: पहाड़ी क्षेत्रों में स्वरोजगार की अपार संभावना हैं. इस दिशा में काफी कुछ देखने को मिल भी रहा है, लेकिन जो तस्वीर दिखनी चाहिए वो नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में पलायन चिंता का कारण है. इसके बीच शासन की ओर से कोटद्वार में रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर यानी ग्रामीण व्यापार उष्मायन केंद्र को स्वीकृति दे दी है. जल्द निर्माण कार्य पूरा हो सकें, इसके लिए शासन की ओर से एक करोड़ दो लाख की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है.
गौर हो कि योजना धरातल पर साकार हुई तो यह केंद्र काफी संख्या में बेरोजगारों को व्यापार या स्वरोजगार को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सकेगा.
कोटद्वार प्रशासन के मुताबिक, रूलर बिजनेस इंक्यूबेटर केंद्र में फैक्स, टेलीफोन इंटरनेट, प्रयोगशाला की सुविधा के अलावा विषय विशेषज्ञ भी होंगे, जो स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक युवा, उद्यमियों, समूह को जिस क्षेत्र में वे व्यापार करना चाहते हैं उसकी बारीकियां बताएंगे. इतना ही नहीं, सरकारी योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है इस बारे में भी जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ेंः पहचान नहीं पाए! ये सरकारी स्कूल का नया भवन है
कुल मिलाकर केंद्र के माध्यम से स्टार्टअप, मॉनीटिरिंग, गाइडेंस के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे जो व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उसे ठीक से कर सकें. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने बताया कि कोटद्वार के सिंबलचौड में रूलर बिजनेस इंक्यूबेटर का काम शुरू हो गया है. इसमें जो युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं, उसके लिए एक सिस्टम ऐसा तैयार किया जा रहा है जिसमें किसी के पास कोई आइडिया है और वो अपना नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है वो यहां पर आएगा. उसकी अच्छे तरीके से मॉनिटरिंग होगी कि किस तरह से वह अपने नए बिजनेस को स्टार्ट करेगा, उसकी लोन की फैसिलिटी कैसे होगी, उसके बारे में उसे यहां पर जानकारी दी जाएगी.