पौड़ी: शहर में सड़कों की बदहाल स्थिति किसी से छुपी नहीं है. यहां की सड़कें सुविधा से ज्यादा शिकायत का कारण बनती है. उस पर प्रशासन और विभाग का दोहरा रवैया जनता की परेशानियों को और बढ़ा देता है. ताजा मामला पौड़ी जिले का है जहां सीएम के दौरे को देखते हुए रात ही रात सड़कों के गड्ढों को भर दिया गया. जबकि, स्थानीय लोग इसके लिए कई समय से गुहार लगा रहे थे.
बता दें कि पौड़ी शहर की सड़कों पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं. जिसके सुधारीकरण के लिए स्थानीय लोगों की ओर से कई बार जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया था. मगर, तब लाख गुजारिश करने के बाद भी जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगी. वहीं, आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पौड़ी दौरे को देखते हुए इन गड्ढों को खानापूर्ति के लिए रातों-रात भर दिया गया.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
स्थानीय प्रदीप नेगी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आते ही रातों-रात इन गड्ढों को भर दिया गया है. वहीं, कुछ दिन पहले गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी शहर में बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों को जल्द सही करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया था. मगर तब भी इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया.
पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध पोखरियाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों को मुनाफा पहुंचाने के लिए गुणवत्ता विहीन काम किया जाता है. जिसके चलते समय- समय पर पौड़ी शहर की मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं. मुख्यमंत्री या अन्य अधिकारियों के दौरे होते ही विभाग खानापूर्ति के लिए इन सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाता है. जो कुछ दिन बाद फिर से अपनी पुरानी स्थिति में आ जाते हैं.