कोटद्वार: नगर निगम में पार्षद की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वार्ड नंबर-10 में पार्षद द्वारा अपने रिश्तेदारों को सीवर लाइन का लाभ पहुंचाने के लिए सड़क को खोद डाला गया है. जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो पार्षद ने स्थानीय लोगों को धमकी देकर मामले को दबाने की कोशिश की.
ताजा मामला वार्ड नंबर 10 लकड़ी पड़ाव का है, जहां पर पार्षद ने अपने रिश्तेदारों को सीवर लाइन का फायदा पहुंचाने के लिए बनी सड़क को खुदवा डाला. पार्षद ने इस सड़क को खोदने की परमिशन भी नगर आयुक्त से नहीं ली. ऐसे में जब मामला नगर निगम तक पहुंचा तो नगर निगम के कर्मचारियों ने काम को रुकवाना चाहा, लेकिन पार्षद की दबंगई के आगे नगर निगम कर्मचारियों की एक नहीं चली. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरे प्रकरण की शिकायत उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त से की गई, जिस पर नगर आयुक्त ने मौके पर मुआयना कर तत्काल प्रभाव से काम रुकवा दिया.
ये भी पढ़ें: पंचायत के एक्शन में 'पावर' दिखाने के लिए दलों ने कसी कमर, तारीखों का हुआ एलान
नगर आयुक्त योगेश मेहरा ने बताया कि ये कार्य करने वाला शख्स मौके पर नहीं मिला. उसको नगर निगम के कार्यालय से नोटिस भेजा जाएगा. आगे इस पर जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. जब तक उक्त व्यक्ति उपस्थित होकर स्पष्टीकरण नहीं देता, तब तक पूरे प्रकरण पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल काम को रुकवा दिया गया है.