श्रीनगर: लगातार बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तीन जगह बाधित हो गया है और मार्ग पर लगातार मलबा गिर रहा है. मार्ग बंद होने से ट्रैफिक रूट डायवर्ड किया गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हाईवे बंद होने से ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहनों को नरेंद्र नगर टिहरी मलेथा होते हुए श्रीनगर भेजा जा रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों को जाने वाले वाहनों को खिर्सू, खेड़ाखाल मार्ग से भेजा जा रहा हैं. तेज बारिश के कारण आज सुबह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी, शिवमूर्ति, चमधार के पास बंद है.उक्त तीनों जगह पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं, जिस कारण मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.
पढ़ें-देहरादून में सुबह से झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट
वहीं, चमोली रुद्रप्रयाग जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अभी भी बड़े वाहन श्रीनगर की तरफ ही फंसे हुए हैं. लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लगातार बारिश और बोल्डर गिरने से मार्ग खोलने में समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा.