ETV Bharat / state

पौड़ी सांसद के प्रतिनिधि पर वाहन चालक को धमकाने का आरोप, जुगरान बोले- आरोप झूठे - पौड़ी सांसद के प्रतिनिधि

पौड़ी में एक वाहन चालक ने सांसद प्रतिनिधि (Pauri MP Representative) पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत विधायक से की. विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जांच की जायेगी. यदि सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान द्वारा ऐसी कोई हरकत की गई है तो उन्हें भी उनके कर्तव्यों को याद दिलाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 2:29 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में सांसद प्रतिनिधि को सत्ता की हनक दिखाना भारी पड़ गया. एक वाहन चालक ने सांसद प्रतिनिधि (Pauri MP Representative) पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है. वाहन चालक का आरोप है कि वह सांसद प्रतिनिधि के बच्चों को स्कूल छोड़ता आ रहा है लेकिन जब किराया मांगने की बारी आई तो सांसद प्रतिनिधि द्वारा धमकाया जा रहा है. आरोप है कि सांसद प्रतिनिधि अपने पद व पार्टी का गलत इस्तेमाल आम लोगों पर कर रहे हैं. वाहन चालक ने इस संबंध में विधायक को ज्ञापन भी दिया है. वहीं सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. उनका मामले से कोई लेना देना नहीं है.

सांसद प्रतिनिधि के इस रवैये से आक्रोशित टैक्सी यूनियन (Pauri Taxi Union) के पदाधिकारियों ने विधायक कार्यालय में पहुंचकर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) से मामले की शिकायत की. साथ ही विधायक को ज्ञापन भी सौंपा. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा के गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान द्वारा द्वेष भावना से ग्रसित हो कर अनावश्यक रूप से केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को ले जा रहे वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस द्वारा इस रूट पर टैक्सी चालकों को बेवहज परेशान किया जा रहा है.

सांसद के प्रतिनिधि पर वाहन चालक को धमकाने का आरोप
पढ़ें-सरकारी अस्पताल छोड़ निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे मंत्री अफसर, यशपाल आर्य ने कसा तंज

यूनियन पदाधिकारी ने बताया कि यूनियन का एक वाहन चालक पिछले कुछ महीनों से सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय से लाने-ले जाने का काम करता आ रहा है. आरोप लगाया कि जब वाहन चालक ने सांसद प्रतिनिधि से किराया मांगना चाहा तो सांसद प्रतिनिधि द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया. इतना ही नहीं जुगरान द्वारा ओवरलोडिंग करने के मामले में पुलिस से शिकायत करने की भी धमकी दी गयी. कहा कि सांसद प्रतिनिधि अपने बच्चों को फ्री में वाहन सेवा चाह रहे हैं.

आरोप है कि सांसद प्रतिनिधि के कहने पर पुलिस द्वारा वाहन स्वामी को परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को ढोने वाले वाहनों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है. आक्रोशित वाहन चालकों ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से मामले की शिकायत की. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों साफ किया है कि अगर उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे.
पढ़ें-छात्रों के लिए जटिल हुआ CUET से HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना, जानें वजह

जानिए विधायक क्या बोले: विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जांच की जायेगी. साथ ही वाहनों को अनावश्यक रूप से रोके जाने का भी संज्ञान लिया जाएगा. साथ ही यदि सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान द्वारा ऐसी कोई हरकत की गई है तो उन्हें भी उनके कर्तव्यों को याद दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारियों को इस तरह की बात ही नहीं करनी चाहिए, इससे पार्टी की छवि भी खराब होती है.

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में सांसद प्रतिनिधि को सत्ता की हनक दिखाना भारी पड़ गया. एक वाहन चालक ने सांसद प्रतिनिधि (Pauri MP Representative) पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है. वाहन चालक का आरोप है कि वह सांसद प्रतिनिधि के बच्चों को स्कूल छोड़ता आ रहा है लेकिन जब किराया मांगने की बारी आई तो सांसद प्रतिनिधि द्वारा धमकाया जा रहा है. आरोप है कि सांसद प्रतिनिधि अपने पद व पार्टी का गलत इस्तेमाल आम लोगों पर कर रहे हैं. वाहन चालक ने इस संबंध में विधायक को ज्ञापन भी दिया है. वहीं सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. उनका मामले से कोई लेना देना नहीं है.

सांसद प्रतिनिधि के इस रवैये से आक्रोशित टैक्सी यूनियन (Pauri Taxi Union) के पदाधिकारियों ने विधायक कार्यालय में पहुंचकर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) से मामले की शिकायत की. साथ ही विधायक को ज्ञापन भी सौंपा. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा के गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान द्वारा द्वेष भावना से ग्रसित हो कर अनावश्यक रूप से केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को ले जा रहे वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस द्वारा इस रूट पर टैक्सी चालकों को बेवहज परेशान किया जा रहा है.

सांसद के प्रतिनिधि पर वाहन चालक को धमकाने का आरोप
पढ़ें-सरकारी अस्पताल छोड़ निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे मंत्री अफसर, यशपाल आर्य ने कसा तंज

यूनियन पदाधिकारी ने बताया कि यूनियन का एक वाहन चालक पिछले कुछ महीनों से सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय से लाने-ले जाने का काम करता आ रहा है. आरोप लगाया कि जब वाहन चालक ने सांसद प्रतिनिधि से किराया मांगना चाहा तो सांसद प्रतिनिधि द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया. इतना ही नहीं जुगरान द्वारा ओवरलोडिंग करने के मामले में पुलिस से शिकायत करने की भी धमकी दी गयी. कहा कि सांसद प्रतिनिधि अपने बच्चों को फ्री में वाहन सेवा चाह रहे हैं.

आरोप है कि सांसद प्रतिनिधि के कहने पर पुलिस द्वारा वाहन स्वामी को परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को ढोने वाले वाहनों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है. आक्रोशित वाहन चालकों ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से मामले की शिकायत की. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों साफ किया है कि अगर उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे.
पढ़ें-छात्रों के लिए जटिल हुआ CUET से HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना, जानें वजह

जानिए विधायक क्या बोले: विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जांच की जायेगी. साथ ही वाहनों को अनावश्यक रूप से रोके जाने का भी संज्ञान लिया जाएगा. साथ ही यदि सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान द्वारा ऐसी कोई हरकत की गई है तो उन्हें भी उनके कर्तव्यों को याद दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा पार्टी के पदाधिकारियों को इस तरह की बात ही नहीं करनी चाहिए, इससे पार्टी की छवि भी खराब होती है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.