ETV Bharat / state

कोटद्वार में सिद्धबली बाबा मेले की तैयारियां तेज, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना चुनौती

कोटद्वार में 3 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा मेले (Kotdwar siddhbali baba fair) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं है.

Kotdwar Siddhbali Baba fair
Kotdwar Siddhbali Baba fair
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 12:40 PM IST

कोटद्वार: शुक्रवार से कोटद्वार में तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा मेले (Kotdwar siddhbali baba fair) के आयोजन के लिए समिति के साथ ही प्रशासन ने भी कमर कस ली है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना समिति और प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगा.

पौड़ी जिले में कोरोना (corona) के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शासन के आदेशों पर कोरोना की रैंडम जांच तेज कर दी गई है. साथ ही राज्य की सीमा कौड़िया चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं तीन दिसंबर से कोटद्वार में तीन दिवसीय श्रीसिद्धबली बाबा जयंती (shrisiddhabali baba jayanti) महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में कोटद्वार के साथ ही जनपद बिजनौर, मेरठ, दिल्ली से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु सिद्धबली बाबा के दर्शनों को पहुंचते हैं.

पढ़ें-4 दिसंबर को उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा

महोत्सव के पहले दिन तो भीड़ कम होती है, लेकिन दूसरे और अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने व भजन संध्या में हिस्सा लेने पहुंचते हैं. बीते 2 सालों से कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते मेले का भव्य आयोजन नहीं हो पाया. ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि मेले में भीड़ उमड़ेगी तो कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां न उड़ जाएं.

अनुष्ठान समिति के महासचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से श्रद्धालुओं से मास्क पहनकर आने का आह्वान किया गया है. साथ ही समिति ने भी मास्क और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है. मेला परिसर में सैनिटाइजेशन के लिए स्प्रे मशीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मेला परिसर सैनिटाइज किया जाएगा.

कोटद्वार: शुक्रवार से कोटद्वार में तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा मेले (Kotdwar siddhbali baba fair) के आयोजन के लिए समिति के साथ ही प्रशासन ने भी कमर कस ली है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना समिति और प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगा.

पौड़ी जिले में कोरोना (corona) के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शासन के आदेशों पर कोरोना की रैंडम जांच तेज कर दी गई है. साथ ही राज्य की सीमा कौड़िया चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं तीन दिसंबर से कोटद्वार में तीन दिवसीय श्रीसिद्धबली बाबा जयंती (shrisiddhabali baba jayanti) महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में कोटद्वार के साथ ही जनपद बिजनौर, मेरठ, दिल्ली से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु सिद्धबली बाबा के दर्शनों को पहुंचते हैं.

पढ़ें-4 दिसंबर को उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, ऐतिहासिक होगी जनसभा

महोत्सव के पहले दिन तो भीड़ कम होती है, लेकिन दूसरे और अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने व भजन संध्या में हिस्सा लेने पहुंचते हैं. बीते 2 सालों से कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते मेले का भव्य आयोजन नहीं हो पाया. ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि मेले में भीड़ उमड़ेगी तो कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां न उड़ जाएं.

अनुष्ठान समिति के महासचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से श्रद्धालुओं से मास्क पहनकर आने का आह्वान किया गया है. साथ ही समिति ने भी मास्क और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है. मेला परिसर में सैनिटाइजेशन के लिए स्प्रे मशीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मेला परिसर सैनिटाइज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.