ETV Bharat / state

एक महीने पहले हुई थी शादी, घुमाने के बहाने पत्नी को खाई में दिया धक्का, आरोपी पति गिरफ्तार - तोताघाटी के समीप सौड़पाणी

सेल्फी लेने के दौरान हुई नव विवाहिता प्रियंका (27) की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर उसके पति को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार (Police arrested accused) कर लिया है. तोताघाटी के समीप सौड़पाणी (Saudapani near Totaghati) में कथित रूप से सेल्फी लेते उसकी खाई में गिरने से मौत होने की बात पति राहुल द्वारा पुलिस को बताई गई थी. प्रियंका का शव पुलिस को अगली सुबह खाई में मिला था.

srinagar
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Aug 9, 2022, 12:17 PM IST

श्रीनगर: तोताघाटी (Tehri Totaghati) के समीप बीते दिनों एक महिला सेल्फी लेते समय (Woman dies while taking selfie) गहरी खाई में जा गिरी थी. हादसे में महिला की मौत हो गई थी, लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही थी, पुलिस ने बताया कि पति ने ही पत्नी को खाई में धक्का दिया था. पुलिस ने आरोपी पति राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार (Police arrested accused) कर लिया है.

भाई ने दी थी तहरीर: नव विवाहिता प्रियंका (27) की मौत के मामले में मृतका के भाई द्वारा थाना देवप्रयाग में उसके पति राहुल सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. बीते 2 अगस्त को नव विवाहिता प्रियंका बाइक से केदारनाथ से अपने पति राहुल सैनी के साथ वापस घर लौट रही थी. तोताघाटी के समीप सौड़पाणी (Saudapani near Totaghati) में कथित रूप से सेल्फी लेते उसकी खाई में गिरने से मौत होने की बात पति राहुल द्वारा पुलिस को बताई गई थी. प्रियंका का शव पुलिस को अगली सुबह खाई में मिल पाया था.
पढ़ें-तोताघाटी में सेल्फी ले रही थी मुरादाबाद की महिला, बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिरकर मौत

दहेज की मांग करता था पति: प्रियंका के भाई गौरव कुमार द्वारा थाना देवप्रयाग में घटना की तहरीर दी थी. वहीं भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर में प्रियंका के भाई गौरव कुमार ने कहा कि उसकी बहन प्रियंका व राहुल सैनी का प्रेम विवाह घर वालों के विरोध के बाबजूद बीती 7 जुलाई को हुआ था. राहुल सैनी प्रेम विवाह के बाद भी दहेज की मांग को लेकर प्रियंका से झगड़ा करता रहता था.

हरिद्वार जाने की बात कह कर घर से निकले थे: 31 जुलाई को हरिद्वार ले जाने की बात कह राहुल सैनी ,प्रियंका को लेकर केदारनाथ निकल गया. 2 अगस्त को वापस लौटते समय राहुल ने सौड़पाणी के निकट धक्का देकर प्रियंका को खाई में गिरा दिया गया, जिससे प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. एसएचओ देवराज शर्मा के अनुसार गौरव कुमार की तहरीर के आधर पर राहुल सैनी (28) के खिलाफ 304 बी,323 व 3-1 द एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में सीओ नरेंद्रनगर रविन्द्र चमोली को विवेचना अधिकारी बनाया गया है.

श्रीनगर: तोताघाटी (Tehri Totaghati) के समीप बीते दिनों एक महिला सेल्फी लेते समय (Woman dies while taking selfie) गहरी खाई में जा गिरी थी. हादसे में महिला की मौत हो गई थी, लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही थी, पुलिस ने बताया कि पति ने ही पत्नी को खाई में धक्का दिया था. पुलिस ने आरोपी पति राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार (Police arrested accused) कर लिया है.

भाई ने दी थी तहरीर: नव विवाहिता प्रियंका (27) की मौत के मामले में मृतका के भाई द्वारा थाना देवप्रयाग में उसके पति राहुल सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. बीते 2 अगस्त को नव विवाहिता प्रियंका बाइक से केदारनाथ से अपने पति राहुल सैनी के साथ वापस घर लौट रही थी. तोताघाटी के समीप सौड़पाणी (Saudapani near Totaghati) में कथित रूप से सेल्फी लेते उसकी खाई में गिरने से मौत होने की बात पति राहुल द्वारा पुलिस को बताई गई थी. प्रियंका का शव पुलिस को अगली सुबह खाई में मिल पाया था.
पढ़ें-तोताघाटी में सेल्फी ले रही थी मुरादाबाद की महिला, बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिरकर मौत

दहेज की मांग करता था पति: प्रियंका के भाई गौरव कुमार द्वारा थाना देवप्रयाग में घटना की तहरीर दी थी. वहीं भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल को उसके घर मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर में प्रियंका के भाई गौरव कुमार ने कहा कि उसकी बहन प्रियंका व राहुल सैनी का प्रेम विवाह घर वालों के विरोध के बाबजूद बीती 7 जुलाई को हुआ था. राहुल सैनी प्रेम विवाह के बाद भी दहेज की मांग को लेकर प्रियंका से झगड़ा करता रहता था.

हरिद्वार जाने की बात कह कर घर से निकले थे: 31 जुलाई को हरिद्वार ले जाने की बात कह राहुल सैनी ,प्रियंका को लेकर केदारनाथ निकल गया. 2 अगस्त को वापस लौटते समय राहुल ने सौड़पाणी के निकट धक्का देकर प्रियंका को खाई में गिरा दिया गया, जिससे प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. एसएचओ देवराज शर्मा के अनुसार गौरव कुमार की तहरीर के आधर पर राहुल सैनी (28) के खिलाफ 304 बी,323 व 3-1 द एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में सीओ नरेंद्रनगर रविन्द्र चमोली को विवेचना अधिकारी बनाया गया है.

Last Updated : Aug 9, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.