कोटद्वार: जनपद पौड़ी के कोटद्वार शहर में 34वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो गया है. 14 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह में आम जनता व पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालक और परिचालक को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा. जिसके लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है.
ट्रैफिक नियमों की दी जाएगी जानकारी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस उपाधीक्षक ने सड़क सुरक्षा माह की रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. कोटद्वार अपर पुलिस उपाधीक्षक जया बलूनी ने बताया कि एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह में पुलिस यातायात विभाग व स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकाल कर व कार्यशाला आयोजित कर दोपहिया चालकों को जागरूक किया जाएगा. यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं, ट्रैफिक की नवीन जानकारी प्रदान की जायेगी. कोटद्वार पुलिस यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि जनपद पौड़ी के कोटद्वार शहर भीड़भाड़ होने के चलते सड़क दुर्घटना आम बात है.
पढ़ें-उत्तराखंड में रोड सेफ्टी और कनेक्टिविटी के लिए खास है साल 2024, होने हैं ये काम
अभियान के लिए पुलिस ने कसी कमर: कोटद्वार शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चालकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगा. 34वें सड़क सुरक्षा के तहत यातायात पुलिस द्वारा लालबत्ती चौक स्थित टैक्सी स्टैंड पहुंचकर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. सड़क सुरक्षा में भागीदारी निभाने के लिए चालकों से अपील की गई है. वहीं कोटद्वार में दोपहिया चालकों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालकों और परिचालकों के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत स्कूलों, कॉलेज में जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी.