श्रीनगर: इन दिनों प्रदेश में बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने लोगों को सतर्क करने के लिए अभियान छेड़ दिया है. पौड़ी में पुलिस और आरटीओ विभाग के तत्वाधान में सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर संयुक्त अभियान चलाया गया. खासकर नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरु की गई. पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान में 113 लोगों का चालान कर 58 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस पूरे अभियान में छह लोगों का चालान ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत किया गया.
यह भी पढ़ें: कोहरे से हवाई सेवाएं बाधित, नए साल पर उत्तराखंड आने वाले यात्री हुए मायूस
अभियान के तहत 6 लोगों का नशे में वाहन चलाने के कारण चालान किया गया, जबकि चार चालानों को न्यायालय भेजा गया है. श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि आने वाले दिनों में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी.