पौड़ीः जिला मुख्यालय के न्यू विकास कॉलोनी और आस-पास की जनता पानी की किल्लत से जूझ रही है. इसी के तहत स्थानीय लोग पानी की समस्या को लेकर जलसंस्थान के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें जरूरत के मुताबिक पानी नहीं दिया जा रहा है. साथ ही विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मनमाना बिल थमाया जा रहा है. मामले पर जलसंस्थान के अधिकारियों का कहना है कि नई पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है. साथ ही बिलों की समस्या को लेकर कार्यालय में पहुंचकर संशोधित करवा जा सकता है.
बुधवार को न्यू विकास कॉलोनी के लोग पानी की समस्या को लेकर जलसंस्थान कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते साल 2018 में उन्होंने विभाग में इस समस्या के समाधान के लिए लिखित रूप से शिकायत की थी, बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि विभाग का कोई भी कर्मचारी उनके क्षेत्र में नहीं आता है. साथ ही कहा कि मुख्यालय पास होने के बावजूद भी उन्हें लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वो पैदल चलकर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. वहीं, उन्होंने विभाग से गर्मियों के मौसम से पहले क्षेत्र में चल रही पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की.
वहीं, मामले पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि जल निगम की ओर से नए कनेक्शन पर काम शुरू कर दिया गया है. न्यू विकास कॉलोनी के अंतिम स्थान पर रहने वाले लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था, इसके लिए विभाग ने नई पाइप लाइन की व्यवस्था की है. जिस पर इन दिनों काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी 10 दिनों के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा.