पौड़ी: खनन न्यास की रकम से जनपद को 6 हाईटेक एंबुलेंस दी जा रही हैं. इनमें से एक एंबुलेंस लाइफ सपोर्टिंग एंबुलेंस है जो पौड़ी में पहली बार लाई जा रही है. ये मरीजों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. डीएम पौड़ी ने कहा कि कोविड अस्पतालों को अन्य व्यवस्थाओं के लिए रुपया दिया जा रहा है.
बता दें कि पौड़ी में खनन से प्राप्त धनराशि से स्वास्थ्य विभाग को 6 हाईटेक एंबुलेंस दी जा रही हैं. इसपर जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि 6 एंबुलेंस में एक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है जो पहली बार जनपद में आ रही है. साथ ही जनपद के कोविड अस्पतालों को भी अन्य व्यवस्थाओं के लिए रुपया दिया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए यह एंबुलेंस काफी मददगार भी साबित होगी.
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान सिर्फ बातचीत : लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह ने बताया कि खनन से प्राप्त धनराशि से स्वास्थ्य विभाग को डेढ़ करोड़ रुपए की एंबुलेंस दी गई हैं. कोटद्वार और श्रीनगर में बने कोविड-19 के अस्पतालों को भी धनराशि दी गई है जो इस महामारी के दौरान काफी मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि नदियों में खनन से जो राजस्व प्राप्त हुआ है, उससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद की जा रही है. साथ ही कहा कि विभाग को इसके अतिरिक्त आवश्यकता होगी तो उन्हें इसी माध्यम से धनराशि मुहैया करवाई जाएगी.