ETV Bharat / state

पौड़ी SSP ने उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप किया लॉन्च, यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी - पौड़ी एसएसपी ने उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप किया लॉन्च

इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने आसपास ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की फोटो और गाड़ी नंबर इसमें अपलोड कर सकता है.

उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप किया लॉन्च
उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप किया लॉन्च
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 11:06 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप का एसएससी ने शुभारंभ किया. इस दौरान यातयात निरीक्षक शिव कुमार ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों को इस एप की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक एप लॉन्च किया है. कोई भी सामान्य व्यक्ति इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने आसपास ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की फोटो और गाड़ी नंबर इसमें अपलोड कर सकता है.

जिसकी सूचना यातायात पुलिस तक पहुंच जाएगी. जिसके यातायात पुलिस नियम तोड़ने वाले वाहन चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कारवाई करेगी. बता दें कि यह एप पूरे उत्तराखंड में प्रयोग किया जा रहा है. इस एप के प्रयोग से लापरवाह वाहन चालकों की समस्या बढ़ सकती है.

उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप लॉन्च

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने किया अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा, अमेरिका में बैठी मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप में बहुत सारे ऑप्शन है. जिसमें बिना सीट बेल्ट वाहन चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करना, बिना हेलमेट, नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करना, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी को बैठाना, कोविड-19 काल में बिना मास्क घूमना शामिल है.

इनमें से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले का वाहन नंबर और साक्ष्य, फोटो या वीडियो अपलोड कर कम से कम 300 शब्दों में उल्लंघन शिकायत का विवरण देना होगा. आपकी शिकायत संबंधी जिले की यातायात पुलिस के पास पहुंच जाएगी. जिस पर यातायात पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कोटद्वार: पौड़ी जिले में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप का एसएससी ने शुभारंभ किया. इस दौरान यातयात निरीक्षक शिव कुमार ने एक वीडियो के माध्यम से लोगों को इस एप की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक एप लॉन्च किया है. कोई भी सामान्य व्यक्ति इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने आसपास ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की फोटो और गाड़ी नंबर इसमें अपलोड कर सकता है.

जिसकी सूचना यातायात पुलिस तक पहुंच जाएगी. जिसके यातायात पुलिस नियम तोड़ने वाले वाहन चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कारवाई करेगी. बता दें कि यह एप पूरे उत्तराखंड में प्रयोग किया जा रहा है. इस एप के प्रयोग से लापरवाह वाहन चालकों की समस्या बढ़ सकती है.

उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप लॉन्च

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने किया अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा, अमेरिका में बैठी मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप में बहुत सारे ऑप्शन है. जिसमें बिना सीट बेल्ट वाहन चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करना, बिना हेलमेट, नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करना, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी को बैठाना, कोविड-19 काल में बिना मास्क घूमना शामिल है.

इनमें से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले का वाहन नंबर और साक्ष्य, फोटो या वीडियो अपलोड कर कम से कम 300 शब्दों में उल्लंघन शिकायत का विवरण देना होगा. आपकी शिकायत संबंधी जिले की यातायात पुलिस के पास पहुंच जाएगी. जिस पर यातायात पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 26, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.