पौड़ी: जिले में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने जागरुकता अभियान चलाया. जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया गया. इस अभियान के तहत पुलिस विभाग ने दो प्रधानाचार्य को चिन्हित करके उन्हें पुरस्कृत भी किया. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर और सीओ वंदना वर्मा ने प्रधानाचार्य के कार्यों की सराहना की.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से एसपीसी के तहत जिले के सभी विद्यालयों में यातायात संबंधित जागरुकता अभियान चलाया गया. सुरक्षा के दृष्टिगत जानकारियों को लेकर ट्रेनिंग दी गयी थी. उसके बाद इन विद्यालयों की ओर से समाज को जागरुक करने का काम किया गया. जिसमें पौड़ी के दो प्रधानाचार्य उषा देवी और विमल चंद्र बहुगुणा को उनके विद्यार्थियों की ओर से किए गए जागरुकता कार्यक्रमों के लिए सम्मानित किया गया.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक, दी बधाई
वहीं, पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दोनों प्रधानाचार्यों ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए बेहतर तरीके से जागरुकता अभियान चलाया. दोनों प्रधानाचार्य को सम्मानित कर पुरस्कार की धनराशि दी गई. साथ ही बताया कि इस तरह के प्रयासों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है.