पौड़ीः जनपद पुलिस ने अग्निवीर भर्ती के कागजों में हेराफेरी (Rigging in Agniveer recruitment papers) करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार (Two youth arrested for making fake documents) किया है. दोनों युवकों की शिकायत लेखपाल द्वारा की गई थी. दोनों पकड़े गए युवकों पर पहले भी आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है. दोनों युवक 5-5 हजार रुपए के इनामी हैं.
जानकारी के मुताबिक, 31 अगस्त को लेखपाल पट्टी सूखरो तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज कराया कि 19 जुलाई को प्रवीण कुमार एवं दीपक निवासी ग्राम-मानपुर, पट्टी सुखरो, तहसील कोटद्वार द्वारा स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु आवेदन किया गया था. इस पर 20 जुलाई को उपरोक्त स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए. जांच के दौरान पता चला कि आवेदकों द्वारा खतौनी ग्राम मानपुर एवं बिजली के बिलों में छेड़छाड़ की है.
ये भी पढ़ेंः सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई, रुड़की के होटल से 27 गिरफ्तार, ₹12 लाख से ज्यादा बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत फरार आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया. पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों के निवास मानपुर कोटद्वार, अभियुक्तों के मूल पता ग्राम-चंदायन, थाना-बिनौली जिला बागपत (यूपी) एवं सम्भावित स्थानों पर कई बार दबिशें दी गई परंतु अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे. दोनों की गुरफ्तारी सिम्बलचौड़ कोटद्वार के पास से की गई है.