पौड़ीः विकास भवन सभागार में विधायक राजकुमार पोरी ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की रिपोर्ट जानी, लेकिन बैठक में उस दौरान विधायक पोरी का दर्द छलका, जब अधिकारियों ने उन्हें कोई खास तव्वजो नहीं दी. आखिर में उनका सब्र का बांध टूट गया और कहा कि विधायक पद की तो गरिमा बनाए रखें.
दरअसल, पौड़ी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी ने डीएम के साथ एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा ली तो इस दौरान कई विभागों ने विधायक को पूरी जानकारी नहीं दी. जिस पर विधायक चुपचाप सुनकर मंथन करते दिखें, लेकिन समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीपीपी मोड के पौड़ी में संचालित अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों और विधायक में मामला गरमा गया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने गनर लेने से किया मना, कहा- पहाड़ों में जरूरत नहीं
जिस पर विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि लोग उनके सीधेपन और शराफत की वजह से उन्हें विधायक पद का सम्मान नहीं दे रहे. शहर से बाहर जिस प्रकार से उन्हें विधायक के तौर पर पूरा सम्मान दिया जाता है, वो अपने शहर में नहीं मिल रहा. यहां तक की गेट का सुरक्षा गार्ड भी उनकी अनदेखी कर रहा है. जिस पर विधायक भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि एक आम नागरिक की हैसियत से अधिकारी उनका सम्मान न करें, लेकिन विधायक पद की गरिमा का तो सम्मान किया जाना चाहिए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP