पौड़ीः सियाचिन से उत्तराखंड के लिए दुखद खबर आ रही है. सियाचिन में प्रदेश का लाल शहीद हो गया है. जानकारी के मुताबिक पौड़ी के ग्राम धारकोट निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में देश के लिए शहीद हो गए हैं.
सियाचिन में पौड़ी के 24 वर्षीय विपिन सिंह गुसाईं अपना फर्ज निभाते शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक शहीद विपिन सिंह सियाचिन में पैर फिसलने से ग्लेशियर की चपेट में आ गए और शहीद हो गए. प्रदेश के लाल के शहीद होने की खबर मिलते ही प्रदेश में शोक की लहर है.
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा है कि दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर समय शहीद के परिवारजनों के साथ है. इसके अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर जवान विपिन सिंह के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं रेजीमेंट के जवान बलवंत सिंह सियाचिन में हुए शहीद, परिवार में हाहाकार
इससे पहले सियाचिन में गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी सेना के एक जवान का शव 26 सितंबर को 16 साल बाद मिला था. जवान की मौत सियाचिन की पहाड़ी में तिरंगा फहराकर लौटते वक्त खाई में गिरने से हो गई थी.