पौड़ीः गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के पौड़ी बीजीआर कैंपस में पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने छात्र-छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा की तैयारियां, जीवन के उद्देश्यों व लक्ष्यों आदि को लेकर महत्वर्पूण टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि सही लक्ष्य और रणनीति के बूते इस परीक्षा को निकाला जा सकता है.
डीएम ने कैंपस में छात्र-छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा के अनुभवों के साझा किया. उन्होंने कहा कि सही रणनीति के बूते इस परीक्षा को निकाला जा सकता है. इस मौके पर डीएम ने विद्यार्थियों के प्रश्न-उत्तर के ओपन सेशन के माध्यम से उनके विचारों को भी सुना. डीएम ने छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया. डीएम ने एक शिक्षक व मार्गदर्शक की तरह अपने जीवन के पिछले अनुभव व देश दुनिया के प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को अनुशासित रहने के टिप्स दिए.
उन्होंने स्मार्ट पठन-पाठन की बारीकियों को बताया व छात्र-छात्राओं को महत्वकांक्षी और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सजग रहने को कहा है. उन्होंने बेहतर संचालन करने वाले छात्र कुंज व छात्रा दीपशिखा की तारीफ करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज व समाज में होने वाले विभिन्न आयोजनों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा. इससे उनकी प्राकृतिक क्षमता का पता चल सके और अपनी क्षमता के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हुए जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल कर सके.
ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधानमंडल दल की बैठक, आज होगी मॉकड्रिल
डीएम ने इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पेंटिंग, पौधरोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया. इस अवसर पर प्रोफेसर एके डोबरियाल ने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपने घर के आसपास एक-एक पौध जरूर लगाएं तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो मनुष्य भी स्वस्थ रहेगा. इस मौके पर प्रोफेसर सविता बिष्ट, डॉ. एमसी भारती, डॉ. यशवंत राणा आदि शामिल थे.