पौड़ीः डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े संकलन को लेकर ग्राम पंचायत उज्याड़ी में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गेहूं की खड़ी फसल काटकर क्रॉप कटिंग का शुभारंभ (Crop cutting started) किया. राजस्व विभाग ने उज्याड़ी गांव के कृषक सुदर्शन नेगी के गेहूं के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री एप (CCE Agri App) के माध्यम से क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया. जिसमें 9 किलो 200 ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई. डीएम ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों द्वारा बोए गए गेहूं के बीज के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से डीएम को अवगत कराया.
डीएम ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं. जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है. अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है. उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र बांटकर क्रॉप कटिंग की कार्रवाई संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. समस्त तहसीलों में क्षेत्रवार क्रॉप कटिंग की जा रही है. क्रॉप कटिंग के आधार पर ही फसल उत्पादन का डाटा तैयार किया जाता है. जिससे क्षेत्र में फसल उत्पादन की सही जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम पहुंचे गढ़वाल DIG करन सिंह नगन्याल, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
डीएम ने उज्याड़ी गांव में स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी. ग्रामीणों ने जंगली सुंअरों द्वारा फसलों को नष्ट करने तथा गांव के ऊपर की ओर बन रही सड़क से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत डीएम से की. जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को सुचारू करने के लिए कार्यदायी संस्था को मोबाइल के माध्यम से निर्देश दिए. उन्होंने खेतों में तार बाड़ करने, सड़कों की स्थिति सुधारने, सिंचाई नहर सुचारू करने, कृषि विभाग से बीज उपलब्ध कराने तथा पशुओं द्वारा फसल नष्ट सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण हेतु कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.