ETV Bharat / state

पौड़ी: ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान, DM ने अधीक्षण अभियंता को जारी किया कारण बताओ नोटिस

भुगतान न होने से ठेकेदारों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसे लेकर डीएम ने अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

pauri
ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान वेतन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 8:27 PM IST

पौड़ी: ठेकेदार संघ से जुड़े कुछ ठेकेदारों ने भुगतान को लेकर डीएम से मुलाकात की. जिसमें डीएम को पता लगा कि पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की ओर से उनका सालाना अनुसरण का भुगतान रोका गया है. ठेकेदार संगठन की ओर से बताया गया कि पहले ही सभी कामों को पूरा किया जा चुका है. उसके बावजूद भी चार-पांच साल बीत जाने के बाद भी अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया है. जबकि, इससे पहले भी डीएम अधिशासी अभियंता को इस पूरे मामले में कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं. लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज डीएम ने अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान

लॉकडाउन होने के बाद सभी लोगों के काम-काज पर इसका असर पड़ा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों के काम भी इससे बाधित हुए हैं. कुछ ठेकेदारों की ओर से कार्य का वार्षिक अनुसरण का भुगतान न होने पर उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा होने लगा है.

ठेकेदार अनिल का कहना है कि निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है. लेकिन अभी तक उसका भुगतान उन्हें नहीं मिला. जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. यहां तक कि उन्हें परिवार के भरण-पोषण में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. इस समस्या को लेकर वह पहले भी जिलाधिकारी के समक्ष आए थे. लेकिन 18 दिन बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला. अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे अपने परिवार के साथ लोक निर्माण विभाग के बाहर धरना देंगे.

पढ़ें: रामनगर: बढ़ रहा हाथियों का कुनबा, कॉर्बेट पार्क प्रशासन खुश

मामले में डीएम धीराज सिंह ने बताया कि इस विषय में पहले भी लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया था. लेकिन समस्या का समाधान न होने पर अब विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई ) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. उनसे पूछा गया है कि पुराने कार्यों के पूर्ण भुगतान से पहले नए कार्य क्यों शुरू करवाएं जा रहे हैं. जल्द ही इस मामले में उन्हें जवाब देने को भी कहा गया है.

पौड़ी: ठेकेदार संघ से जुड़े कुछ ठेकेदारों ने भुगतान को लेकर डीएम से मुलाकात की. जिसमें डीएम को पता लगा कि पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की ओर से उनका सालाना अनुसरण का भुगतान रोका गया है. ठेकेदार संगठन की ओर से बताया गया कि पहले ही सभी कामों को पूरा किया जा चुका है. उसके बावजूद भी चार-पांच साल बीत जाने के बाद भी अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया है. जबकि, इससे पहले भी डीएम अधिशासी अभियंता को इस पूरे मामले में कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं. लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज डीएम ने अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

ठेकेदारों को नहीं मिला भुगतान

लॉकडाउन होने के बाद सभी लोगों के काम-काज पर इसका असर पड़ा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों के काम भी इससे बाधित हुए हैं. कुछ ठेकेदारों की ओर से कार्य का वार्षिक अनुसरण का भुगतान न होने पर उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा होने लगा है.

ठेकेदार अनिल का कहना है कि निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है. लेकिन अभी तक उसका भुगतान उन्हें नहीं मिला. जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. यहां तक कि उन्हें परिवार के भरण-पोषण में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. इस समस्या को लेकर वह पहले भी जिलाधिकारी के समक्ष आए थे. लेकिन 18 दिन बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला. अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे अपने परिवार के साथ लोक निर्माण विभाग के बाहर धरना देंगे.

पढ़ें: रामनगर: बढ़ रहा हाथियों का कुनबा, कॉर्बेट पार्क प्रशासन खुश

मामले में डीएम धीराज सिंह ने बताया कि इस विषय में पहले भी लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया था. लेकिन समस्या का समाधान न होने पर अब विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई ) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. उनसे पूछा गया है कि पुराने कार्यों के पूर्ण भुगतान से पहले नए कार्य क्यों शुरू करवाएं जा रहे हैं. जल्द ही इस मामले में उन्हें जवाब देने को भी कहा गया है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.