कोटद्वार: डीएफओ को मुख्यालय अटैच करने के बाद भी वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की विधानसभा कोटद्वार क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लालढांग रेंज के सिगड्डी स्रोत नदी में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, नदी से निकलने वाले अवैध आरबीएम पास स्थित एक क्रशर में जमा किया जा रहा था. जिसे डंपरों के सहारे जिला बिजनौर में बेचा जा रहा था. यह कारोबार लंबे समय से जारी था, लेकिन इसमें ना तो स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया, ना ही वन विभाग और ना ही वन मंत्री ने संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें: जंगल लकड़ी लेने गई महिला गिरकर हुई घायल, ग्रामीणों ने डोली से पहुंचाया पीएचसी
बता दें कि विगत 2 दिन पहले वन मंत्री ने डॉ. हरक सिंह रावत ने लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ को अवैध खनन का हवाला देकर देहरादून मुख्यालय अटैच करने के निर्देश जारी किए थे. जिस पर सचिव विजय कुमार यादव ने मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी किया. तब वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जानकारी दी थी कि डीएफओ को मुख्यालय अटैच करने के बाद जांच में व्यवधान नहीं होगा और अवैध खनन पर रोक लग जाएगी, लेकिन वन मंत्री के दावे हवाई के हवाई रह गए.
वन मंत्री की विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में अवैध खनन का खेल चरम पर है. कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने हादसे में एक मजूदर देव (19 वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि अंकित (24 वर्ष) का उपचार जारी है. परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.