पौड़ी: जनपद में कुपोषित बच्चों की मदद के लिए के जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. अब जिले में कुपोषित बच्चे की जिम्मेदारी एक अधिकारी को सौंपी जाएगी. गढ़वाल कमिश्नर ने इसकी शुरुआत की है. डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि जब तक कुपोषित बच्चा सामान्य अवस्था में नहीं आ जाता उसके पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी अधिकारी स्वयं लेंगे.
पढ़ें:बढ़ता जा रहा डेंगू का डंक, अब तक 403 पॉजिटिव मरीज आए सामने
बता दें कि जनपद पौड़ी में 143 कुपोषित और 31अतिकुपोषित बच्चे हैं. जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर इन कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चे का जिम्मा एक अधिकारी को दिया गया. जिसकी शुरुआत कमिश्नर गढ़वाल द्वारा की गयी. इन सभी बच्चों के लिए उनके क्षेत्र के समीप वाले अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रत्येक अधिकारी उस बच्चे की नियमित देखभाल के लिए उसे धनराशि ना देकर उसे फूड किट मुहैया कराएगा. साथ ही समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार पर भी नजर पर बनाये रखेंगे.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि कमिश्नर गढ़वाल की ओर से इसकी विधिवत शुरुआत की जा चुकी है. इसमें सबसे जरूरी है कि जो भी अधिकारी बच्चों को गोद लेगा. वह हर माह की 5 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर उसके वजन व अन्य कमजोरियों पर नजर रखेगा. उस बच्चे को धनराशि के रूप में कोई मदद नहीं कि जाएगी. जब तक कि वह बच्चा कुपोषण से मुक्त न हो जाय तब तक वह अधिकारी बच्चे के सामान्य होने तक उसे फूड किट देंगे.