श्रीनगर: टिहरी जिले के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, देवप्रयाग की एनएसएस इकाई ने भगवान राम की तपस्थली रामकुंड में स्वच्छता अभियान चलाया. स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अभियान के दौरान गंगा घाट व राम पादुका शिला क्षेत्र की साफ-सफाई की. वहीं, दूसरी तरफ कीर्तिनगर ब्लॉक में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया.
एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज परिसर से प्राचीन बदरी केदार यात्रा पथ होते रामकुंड तक जन जागरूकता रैली भी निकाली गयी. देवप्रयाग तीर्थ को भगवान राम की तप स्थली माना जाता है. रामकुंड तपस्थली में बढ़ते प्रदूषण को देखते एनएनएस इकाई ने स्नान घाट में प्लास्टिक कचरे को निकाल कर साफ किया, साथ ही रामकुंड तक जाने वाली सीढ़ियों की सफाई भी की गई. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार भट्ट के अनुसार देवप्रयाग तीर्थ मे गंगा घाटों व तटों की सफाई करना हर एक का दायित्व है. इसको देखते एनएसएस के स्वयं सेवियों ने अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 12 सालों से नौकरी कर रहा था शिक्षक, विभाग ने की कार्रवाई
प्रधानाचार्य वाईके सिंह ने कहा देवप्रयाग क्षेत्र की महता देखते सभी लोगों को गंगा की शुद्धता बनाएं रखने में योगदान करना चाहिए. इस मौके पर समाज सेवी सुधीर मिश्रा ने एनएसएस स्वंय सेवियों की सराहना की. एनसीसी प्रभारी विक्रम सिह लिंगवाल द्वारा भी एक दिवसीय शिविर में भागीदारी की गई.
जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देश्यीय शिविर का किया गया आयोजन
कीर्तिनगर ब्लॉक में आज जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सीडीओ टिहरी, उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सहित जिले के तमाम विभागों से सम्बंधित अधिकारी शिविर में मौजूद रहे. शिविर के जरिये ब्लॉक के आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.