ETV Bharat / state

उत्तराखंड पहुंचे NSA अजीत डोभाल ने कुलदेवी के मंदिर में की जानें कौन सी पूजा? - uttarakhand news

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव घीड़ी में कुलदेवी की पूजा की. इस दौरान NSA ने अपने परिवार और देश की रक्षा का आशीर्वाद कुलदेवी से मांगा. पूजा के बाद डोभाल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 4:19 PM IST

पौड़ी: NSA अजीत डोभाल ने शनिवार को अपने पैतृक गांव में कुलदेवी की पूजा की. इस दौरान उनकी पत्नी और छोटे बेटे विवेक डोभाल भी मौजूद रहे. चार साल बाद गांव पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से ढोल-दमाऊ के साथ स्वागत किया.

NSA अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव में की कुलदेवी की पूजा.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार को ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए पौड़ी पहुंचे. इसके बाद शनिवार सुबह NSA अपने पैतृक गांव घीड़ी में वार्षिक पूजन के लिए रवाना हुए. चार साल बाद गांव पहुंच रहे डोभाल के स्वागत में ग्रामीणों ने भी कोई कमी नहीं रखी. उन्होंने ढोल-दमाऊ की थाप में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत के गांव पहुंचने की खुशी मनाते हुए उनका स्वागत किया.

nsa ajit dobhal  offer prayer in pauri
पूजा करते NSA अजीत डोभाल.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशंक के पैतृक गांव में पलायन बना बड़ी समस्या, अब जागी ग्रामीणों की उम्मीदें

करीब एक घंटे तक बाल कुमारी मंदिर में कुलदेवी की पूजा करने के बाद अजीत डोभाल ने गांव वासियों से मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार NSA सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट से डोभाल परिवार संग दिल्ली रवाना होंगे. पूजा करवाने वाले मंदिर के पुजारी आचार्य अनूप कुकरेती ने बताया कि पूजा के दौरान अजीत डोभाल काफी भावुक दिखे. उन्होंने बताया कि मां भगवती का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना के बाद डोभाल ने देश और अपने परिवार की की सदैव रक्षा करने की मनोकामना की.

nsa ajit dobhal  offer prayer in pauri
अजीत डोभाल का स्वागत करते ग्रामीण.

बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल साल 1968 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 में देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था. एनएसए बनने के बाद वे साल 2014-15 में अपने पैतृक गांव आए थे. वहीं, इसी साल जून महीने में उन्हें पीएम मोदी ने दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है.

पौड़ी: NSA अजीत डोभाल ने शनिवार को अपने पैतृक गांव में कुलदेवी की पूजा की. इस दौरान उनकी पत्नी और छोटे बेटे विवेक डोभाल भी मौजूद रहे. चार साल बाद गांव पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से ढोल-दमाऊ के साथ स्वागत किया.

NSA अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव में की कुलदेवी की पूजा.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार को ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए पौड़ी पहुंचे. इसके बाद शनिवार सुबह NSA अपने पैतृक गांव घीड़ी में वार्षिक पूजन के लिए रवाना हुए. चार साल बाद गांव पहुंच रहे डोभाल के स्वागत में ग्रामीणों ने भी कोई कमी नहीं रखी. उन्होंने ढोल-दमाऊ की थाप में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत के गांव पहुंचने की खुशी मनाते हुए उनका स्वागत किया.

nsa ajit dobhal  offer prayer in pauri
पूजा करते NSA अजीत डोभाल.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशंक के पैतृक गांव में पलायन बना बड़ी समस्या, अब जागी ग्रामीणों की उम्मीदें

करीब एक घंटे तक बाल कुमारी मंदिर में कुलदेवी की पूजा करने के बाद अजीत डोभाल ने गांव वासियों से मुलाकात की. मिली जानकारी के अनुसार NSA सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट से डोभाल परिवार संग दिल्ली रवाना होंगे. पूजा करवाने वाले मंदिर के पुजारी आचार्य अनूप कुकरेती ने बताया कि पूजा के दौरान अजीत डोभाल काफी भावुक दिखे. उन्होंने बताया कि मां भगवती का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना के बाद डोभाल ने देश और अपने परिवार की की सदैव रक्षा करने की मनोकामना की.

nsa ajit dobhal  offer prayer in pauri
अजीत डोभाल का स्वागत करते ग्रामीण.

बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल साल 1968 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 में देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था. एनएसए बनने के बाद वे साल 2014-15 में अपने पैतृक गांव आए थे. वहीं, इसी साल जून महीने में उन्हें पीएम मोदी ने दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी. साथ ही उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है.

Intro:Body:



पौड़ी: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार अपने गांव पौड़ी पहुंचे. यहां वे अपने पैतृक गांव घीड़ी में वार्षिक कुलदेवी की पूजा के लिए आए हुए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और उनके बड़े बेटे विवेक डोभाल भी साथ में आए हुए हैं. चार साल बाद वो पौड़ी आए हुए हैं.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार को ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए पौड़ी पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और उनके पुत्र विवक भी साथ में हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव घीड़ी में वार्षिक पूजन का आयोजन रखा गया है. जहां वो अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अजीत डोभाल परिवार के साथ पौड़ी के सर्किट हाउस में ही आराम करेंगे.बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल साल 1968 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी साल 2014 में देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था. एनएसए बनने के बाद वे साल 2014-15 में अपने पैतृक गांव आए थे. वहीं, इसी साल जून महीने में उन्हें पीएम मोदी ने दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी थी. साथ ही उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है.


Conclusion:
Last Updated : Jun 22, 2019, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.