श्रीनगर: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. कल से जिले मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग जहां कौडियाला के पास बन्द हो गया. वहीं, तोता घाटी में भी बार-बार भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित हो रहा है. विभाग ने मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-58 को खोलने के लिए दोनों जगहों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी है. तोताघाटी में आवाजाही शुरू हो गयी है लेकिन, अभी कौडियाला में मार्ग बंद है.
लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच-58 कौडियाला के पास बंद है. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे व्यस्ततम माना जाता है. रोज हजारों वाहन इसी राज मार्ग के जरिये रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली जिलों के लिए आवागम करते हैं. वहीं, इस मार्ग के बाधित होने से आज श्रीनगर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई श्रीनगर भी नहीं हो सकी है.
पढ़ें- Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भारी तबाही, रेस्क्यू टीम ने तीन शव किये बरामद
इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि तोताघाटी में भी रुक-रुककर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिसे मौके पर पहुंचकर हटा दिया गया है. फिलहाल, तोताघाटी में आवाजाही हो रही है. लेकिन अभी राष्ट्रीय राजमार्ग कोडियाला के पास बंद है. जिसके खोलने का प्रयास जारी है.