पौड़ी: लंबे समय से जिले में बनने वाली एनसीसी अकादमी राजनीति का मुद्दा बनी हुई थी, अब जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ही देवार गांव में इसका शिलान्यास करेंगे. इसके लिए गांव तक जाने वाले मोटरमार्ग के चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो चुका है. मोटरमार्ग के डामरीकरण के बाद जल्द ही देवार गांव में एनसीसी अकादमी का निर्माणकार्य शुरू हो जाएगा.
बता दें कि देवार गांव तक जाने वाला लिंक मार्ग काफी छोटा और संकरा था, जिसके कारण एनसीसी एकेडमी के निर्माण कार्य में काफी परेशानी होने की संभावना थी. वहीं यहां के ग्रामीण भी सड़क के चौड़ीकरण का विरोध कर रहे थे. जिसके कारण एनसीसी अकादमी के निर्माणकार्य शुरू करने में बिलंब हो रहा था. अब पौड़ी विधायक की ओर से इस मामले में ग्रामीणों के साथ बात कर इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है. जिसके नतीजतन सोमवार से यहां सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें-डोइवालाः धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का प्रयास, परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात
जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही देवार गांव में एनसीसी अकादमी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. देवार गांव में एनसीसी अकादमी के खुलने से क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
पढ़ें-देहरादूनः नववर्ष पर यातायात में भारी बदलाव, प्रशासन ने तैयार किए ये प्लान
बता दें कांग्रेस शासन काल में टिहरी जिले के श्रीकोट माल्डा गांव में एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी बननी थी. श्रीकोट माल्डा गांव में 5 दिसंबर 2016 को तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड की पहली और देश की छठवीं एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी का शिलान्यास किया था. सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने माल्डा गांव से हटाकर पौड़ी जिले के देवार गांव में एनसीसी अकादमी बनाने की घोषणा की. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी.