पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा वाहनों की आवाजाही वाले इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. बाहरी शहरों से मुख्यालय पहुंच रहे वाहनों को पालिका द्वारा हर दिन सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि शहर में सेवाएं दे रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित शहर में घूम रहे प्रत्येक वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
पढ़ें: सीनियर सिटीजन के लिए सबसे सुरक्षित राज्य उत्तराखंड, NCRB के आंकड़ें है गवाह
पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि, क्षेत्र में जहां भी अब तक कोरोना के नए मरीज मिले है उन क्षेत्रों को पालिका द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. क्षेत्र में प्रत्येक दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे है. वहीं नवरात्री के दिन शुरू होने के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. जिसको देखते हुए पालिका की ओर से रोजाना सुबह के समय बाजार को सैनिटाइज किया जा रहा है.
इसके साथ ही बाहर से आने वाले सभी वाहनों को भी सैनिटाइज कर सवारियों को बैठाया जा रहा है. इसके साथ ही जहां-जहां कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. उन क्षेत्रों को समय-समय पर सैनिटाइज कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का प्रयोग करने का आग्रह भी किया जा रहा है.