ETV Bharat / state

कोटद्वार नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा, ऋतु खंडूड़ी के आश्वासन पर पार्षदों का धरना खत्म

कोटद्वार में बीजेपी पार्षद नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए दो दिन से धरना पर बैठे थे. आज कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने धरना स्थल पहुंचकर उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पार्षदों ने धरना स्थगित किया. जानिए कोटद्वार नगर निगम क्यों बना राजनीति का अखाड़ा.

Municipal Councillors Ended strike
कोटद्वार नगर निगम बना राजनीति का अखाड़ा
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 6:30 PM IST

कोटद्वारः इन दिनों कोटद्वार नगर निगम राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. यहां बीजेपी पार्षदों ने मेयर और आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना भी दिया. ऐसे में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को खुद मैदान में उतरना पड़ा. जहां उन्होंने नगर निगम में भेदभावपूर्ण रवैए के विरोध में धरने पर बैठे पार्षदों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना. वहीं, पार्षदों ने आश्वासन के बाद अपना धरना समाप्त किया.

बता दें कि बीते दो दिनों से बीजेपी समर्थित पार्षद अपनी पांच सूत्रीय मांगों और शिकायतों को लेकर नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठे थे. साथ ही मांगों का निराकरण होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी भी दी थी. आज उनके प्रदर्शन को देखते हुए कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी धरना स्थल पहुंचीं. जहां उन्होंने पार्षदों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना.

ये भी पढ़ेंः स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी

धरने पर बैठे पार्षदों ने ऋतु खंडूड़ी को बताया कि नगर निगम मेयर और आयुक्त की ओर से भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. निगम में सभी पार्षदों की अनदेखी की जा रही है. पार्षदों के क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से स्ट्रीट लाइट आवंटन का वितरण नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सीधा लाभ कांग्रेस समर्थित पार्षद वाले क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है. जो उनके साथ भेदभाव है.

पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सफाईकर्मी व सुपरवाइजर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, फिर भी नगर निगम उन्हें परेशान करने के मकसद से तबादले कर रहा है. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि निगम कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने तबादले को तत्काल निरस्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य शिविरों में बांटी जा रही पूर्व CM तीरथ और हरक सिंह की तस्वीरों वाली आयुष किट!

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पार्षदों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा. नगर आयुक्त की ओर से अपनाए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर बात की जाएगी. साथ ही उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में शहरी विकास विभाग के सचिव से भी वार्ता की जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन पर धरने पर बैठे पार्षदों ने अपना धरना समाप्त किया. इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सौरभ नौडियाल, कमल नेगी, गायत्री भट्ट, ज्योति सिंह, लीला कर्णवाल, रितु चमोली, जयदीप नौटियाल, अमित नेगी, मिनाक्षी कोटनाला, धीरज नेगी आदि शामिल रहे.

कोटद्वारः इन दिनों कोटद्वार नगर निगम राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. यहां बीजेपी पार्षदों ने मेयर और आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना भी दिया. ऐसे में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को खुद मैदान में उतरना पड़ा. जहां उन्होंने नगर निगम में भेदभावपूर्ण रवैए के विरोध में धरने पर बैठे पार्षदों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना. वहीं, पार्षदों ने आश्वासन के बाद अपना धरना समाप्त किया.

बता दें कि बीते दो दिनों से बीजेपी समर्थित पार्षद अपनी पांच सूत्रीय मांगों और शिकायतों को लेकर नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठे थे. साथ ही मांगों का निराकरण होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी भी दी थी. आज उनके प्रदर्शन को देखते हुए कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी धरना स्थल पहुंचीं. जहां उन्होंने पार्षदों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना.

ये भी पढ़ेंः स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी

धरने पर बैठे पार्षदों ने ऋतु खंडूड़ी को बताया कि नगर निगम मेयर और आयुक्त की ओर से भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. निगम में सभी पार्षदों की अनदेखी की जा रही है. पार्षदों के क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से स्ट्रीट लाइट आवंटन का वितरण नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सीधा लाभ कांग्रेस समर्थित पार्षद वाले क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है. जो उनके साथ भेदभाव है.

पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सफाईकर्मी व सुपरवाइजर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, फिर भी नगर निगम उन्हें परेशान करने के मकसद से तबादले कर रहा है. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि निगम कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने तबादले को तत्काल निरस्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य शिविरों में बांटी जा रही पूर्व CM तीरथ और हरक सिंह की तस्वीरों वाली आयुष किट!

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पार्षदों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा. नगर आयुक्त की ओर से अपनाए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर बात की जाएगी. साथ ही उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में शहरी विकास विभाग के सचिव से भी वार्ता की जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन पर धरने पर बैठे पार्षदों ने अपना धरना समाप्त किया. इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सौरभ नौडियाल, कमल नेगी, गायत्री भट्ट, ज्योति सिंह, लीला कर्णवाल, रितु चमोली, जयदीप नौटियाल, अमित नेगी, मिनाक्षी कोटनाला, धीरज नेगी आदि शामिल रहे.

Last Updated : Apr 22, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.