ETV Bharat / state

कोटद्वार में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का JCB, नजूल की भूमि मुक्त कराई

कोटद्वार में आज नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया. नजूल की भूमि पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान हल्का-फुल्का विरोध भी हुआ लेकिन निगम के कर्मचारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे.

Illegal occupation on Nazul land
नजूल की भूमि मुक्त कराई
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:22 AM IST

कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हुए अतिक्रमण व नगर निगम की नजूल भूमि के अतिक्रमण पर नगर निगम ने जेसीबी मशीन चला दी. नगर निगम की जेसीबी मशीन चलने से पूरे नगर क्षेत्र के भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया.

कोटद्वार में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया.

नगर निगम, भवन स्वामियों के विरोध की हर स्थिति से निपटने के लिए पहले ही स्थानीय प्रशासन के साथ गोपनीय बैठक कर चुका था. अतिक्रमण को हटाने में थोड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन भारी पुलिस बल के आगे अतिक्रमणकारियों की नहीं चली. इस दौरान पूरे नगर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी पुलिस बल पूरे नगर क्षेत्र में तैनात है.

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नगर निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग व नगर निगम की नजूल भूमि से सुबह से पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया. कई भवन स्वामियों के द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उनको नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने समय दे दिया है. स्थानीय प्रशासन व नगर निगम ने तत्काल बैठक भी की.

ये भी पढ़ें: सरिता आर्य ने महिलाओं के लिए टिकट में मांगा 33 फीसदी आरक्षण

उप जिलाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाना है. जितने भी अतिक्रमण पूर्व में चिन्हित किए गए उनको हटाने के आदेश जारी किए गए हैं.

इसके लिए पिछले दो-तीन सप्ताह से नगर निगम के द्वारा लाउडस्पीकर के द्वारा अतिक्रमणकारियों को बताया जा रहा था कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटाए लें. उसके बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया वो नगर निगम ने जेसीबी चलाकर हटा दिया. जो लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं उन्हें अभी समय दे दिया गया है.

कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हुए अतिक्रमण व नगर निगम की नजूल भूमि के अतिक्रमण पर नगर निगम ने जेसीबी मशीन चला दी. नगर निगम की जेसीबी मशीन चलने से पूरे नगर क्षेत्र के भवन स्वामियों में हड़कंप मच गया.

कोटद्वार में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया.

नगर निगम, भवन स्वामियों के विरोध की हर स्थिति से निपटने के लिए पहले ही स्थानीय प्रशासन के साथ गोपनीय बैठक कर चुका था. अतिक्रमण को हटाने में थोड़ा विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन भारी पुलिस बल के आगे अतिक्रमणकारियों की नहीं चली. इस दौरान पूरे नगर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी पुलिस बल पूरे नगर क्षेत्र में तैनात है.

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नगर निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग व नगर निगम की नजूल भूमि से सुबह से पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया. कई भवन स्वामियों के द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उनको नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने समय दे दिया है. स्थानीय प्रशासन व नगर निगम ने तत्काल बैठक भी की.

ये भी पढ़ें: सरिता आर्य ने महिलाओं के लिए टिकट में मांगा 33 फीसदी आरक्षण

उप जिलाधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हुए नगर निगम की नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाना है. जितने भी अतिक्रमण पूर्व में चिन्हित किए गए उनको हटाने के आदेश जारी किए गए हैं.

इसके लिए पिछले दो-तीन सप्ताह से नगर निगम के द्वारा लाउडस्पीकर के द्वारा अतिक्रमणकारियों को बताया जा रहा था कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटाए लें. उसके बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया वो नगर निगम ने जेसीबी चलाकर हटा दिया. जो लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं उन्हें अभी समय दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.