श्रीनगरः पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार के सफलता के 9 साल पूरे होने पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में चलने वाले महा जनसंपर्क कार्यक्रम का श्रीनगर में शुभारंभ किया. कार्यक्रम के तहत सांसद रावत ने 9 साल में देश-प्रदेश में हुए विकास कार्यों का बखान किया. सांसद तीरथ रावत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार दोबारा बनेगी. क्योंकि सरकार ने हर वर्ग को योजनाओं से जोड़ा और विभिन्न लाभ पहुंचाए हैं.
जनता को 220 करोड़ वैक्सीन दीः कार्यक्रम में सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 9 साल में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक विकास कार्य देखने को मिले हैं, वह भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है. कोविड काल में 220 करोड़ वैक्सीन देशवासियों के साथ ही अन्य देशों तक पहुंचाकर जनता की जान बचाने का काम किया. 9.6 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन दिए. 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना चलाई, जिससे आज करोड़ों लोग लाभ ले रहे हैं.
बदरीनाथ-केदारनाथ में ऐतिहासिक विकासः देश में 9 हजार से अधिक जन-औषधी केंद्र खोलकर सस्ती दवाईयां दी जा रही हैं. कृषकों को सम्मान राशि, राष्ट्रीय सुरक्षा में 1 लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन, दिव्यांग सम्मान सहित कई विकास कार्यों का ब्यौरा रखा. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ-बदरीनाथ के विकास में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रुचि लेकर यहां कई ऐतिहासिक विकास कार्य किए जा रहे हैं. वंदे मातरम एक्सप्रेस चलाकर लोगों को सुविधा दी. एम्स से लेकर मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली. यहीं नहीं हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुले इसके लिए काम किया जा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी देने का कार्य हुआ है. राजमार्ग का विस्तारीकरण के साथ ही रेलवे का कार्य जोरों पर चल रहा है.
श्रीनगर में बना UPSC सेंटरः उन्होंने कहा एनआईटी उत्तराखंड के सुमाड़ी में निर्माण के लिए बजट से लेकर छात्रों के लिए अस्थाई परिसर निर्माण कराने में बजट मुहैया कराया गया. इतना ही नहीं, यूपीएससी का सेंटर पहले देहरादून होता था, जिससे गढ़वाल के युवाओं को दिक्कतें उठानी पड़ती थी, किंतु संसद में प्रश्न उठाने के साथ ही यूपीएससी के अध्यक्ष से लगातर संपर्क करने के बाद गढ़वाल के श्रीनगर में यूपीएससी का सेंटर बना. जबकि कुमाऊं के लिए अल्मोड़ा में बना. उक्त सेंटरों के बनने से सैकड़ों युवाओं को फायदा पहुंचा है.
ये भी पढ़ेंः पहलवानों के समर्थन में हरीश रावत ने मां गंगा से लगाई अर्जी, सरकार पर लगाया बृजभूषण को संरक्षण देने का आरोप