पौड़ी: जनपद के रांसी मैदान में शरद कालीन जनपदीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 15 ब्लॉक से आए खिलाड़ियों ने अपने-अपने ब्लॉक का परिचय दिया. वहीं, इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने किया.
यह भी पढ़ें: रात को अचानक तीन रोडवेज बसों में लगी आग, खड़े हो रहे कई सवाल
इस मौके पर विधायक मुकेश कोली ने कहा कि इन युवा ही देश का भविष्य है. सभी छात्र-छात्राओं में कुछ न कुछ प्रतिभाएं छिपी होती हैं. कुछ छात्र खेल के क्षेत्र में काफी प्रतिभावान होते हैं. खेल प्रतियोगिताओं की मदद से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में खिलाड़ी लोग अपने परिवार और देश का नाम रौशन करेंगे.
रांसी मैदान में जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि खेल मौजूद हैं. जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: एक मंदिर ऐसा भी, जहां हर रोज गांधी की होती है पूजा
इस दौरान पौड़ी के विधायक मुकेश कोली ने कहा कि वह सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हैं कि वह खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें. खिलाड़ी अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं, खेल समन्वयक सुमंत सिंह ने बताया कि 15 ब्लॉकों से करीब 1500 खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे हैं. यहां पर विजेता रहने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.