ETV Bharat / state

कोटद्वार: खनन माफिया ने पत्रकार से की मारपीट, मूकदर्शक बनीं पुलिस - कोटद्वार हिंदी समाचार

कोटद्वार में बीती देर शाम एक पत्रकार सुखरौ नदी पर हो रहे खनन को लेकर कवरेज करने गया था. इस दौरान खनन माफिया ने उसके साथ जमकर मारपीट की.

kotdwar
खनन माफियाओं ने पत्रकार से की मारपीट
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 6:29 PM IST

कोटद्वार: खनन माफिया ने हौसले कितने बुलंद है इस बानगी कोटद्वार में देखने को मिली. जब बीती शाम खनन की कवरेज करने गए पत्रकार के साथ माफिया ने जमकर मारपीट की. इस घटना में पत्रकार को काफी चोटें भी आईं. इतना ही नहीं, खनन माफिया पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने भी ले आए.

खनन माफिया ने पत्रकार से की मारपीट

दरअसल पत्रकार राजीव गौड़, रिवर चैनेलाइज के नाम पर हो रहे खनन व ओवरलोड की खबरों को पिछले कुछ दिनों से कवरेज कर रहे थे. ये बात खनन माफिया को नागवार गुजरी. बीती देर शाम कवरेज करने गए पत्रकार के साथ खनन माफिया ने जमकर मारपीट की. इस दौरान पत्रकार घायल हो गया. वहीं, खनन माफिया की दबंगई यहीं नहीं रुकी वो राजीव गौड़ को अपनी गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले आए और पुलिस के सामने भी उसके साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनीं रही. जबकि, पुलिस ने इस मामले कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित की गाड़ी और उसकी राइफल को सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें: लक्सर: डिलीवरी के दौरान दो नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पत्रकार राजीव गौड़ का कहना है कि कई दिनों से लगातार खनन माफिया के खिलाफ कवरेज कर रहे थे, जिसमें ये दिखा रहे थे कि किस प्रकार खनन माफिया द्वारा नदियों का सीना चीरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि देर शाम 7 बजे के आस-पास जब वो सुखरौ नदी पर कवरेज के लिए पहुंचे, तो वहां पर लगातार खनन का काम चल रहा था, जैसे ही उन्होंने कवरेज के लिए कैमरा ऑन किया, तो कुछ लोग लग्जरी कारों से घटना स्थल पर पहुंच गए. यो लोग धारदार हथियार और पिस्टल से लैस थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उनपर जानलेवा हमलाकर उन्हें घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें: थोड़ी सी मेहनत में कर दिखाया बड़ा 'काम', खेतों में लहलहा रही केसर की फसल

वहीं, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग देर शाम कोतवाली आए थे. उनके द्वारा तहरीर लिखवाई गई है, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कोटद्वार: खनन माफिया ने हौसले कितने बुलंद है इस बानगी कोटद्वार में देखने को मिली. जब बीती शाम खनन की कवरेज करने गए पत्रकार के साथ माफिया ने जमकर मारपीट की. इस घटना में पत्रकार को काफी चोटें भी आईं. इतना ही नहीं, खनन माफिया पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने भी ले आए.

खनन माफिया ने पत्रकार से की मारपीट

दरअसल पत्रकार राजीव गौड़, रिवर चैनेलाइज के नाम पर हो रहे खनन व ओवरलोड की खबरों को पिछले कुछ दिनों से कवरेज कर रहे थे. ये बात खनन माफिया को नागवार गुजरी. बीती देर शाम कवरेज करने गए पत्रकार के साथ खनन माफिया ने जमकर मारपीट की. इस दौरान पत्रकार घायल हो गया. वहीं, खनन माफिया की दबंगई यहीं नहीं रुकी वो राजीव गौड़ को अपनी गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले आए और पुलिस के सामने भी उसके साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनीं रही. जबकि, पुलिस ने इस मामले कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित की गाड़ी और उसकी राइफल को सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें: लक्सर: डिलीवरी के दौरान दो नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पत्रकार राजीव गौड़ का कहना है कि कई दिनों से लगातार खनन माफिया के खिलाफ कवरेज कर रहे थे, जिसमें ये दिखा रहे थे कि किस प्रकार खनन माफिया द्वारा नदियों का सीना चीरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि देर शाम 7 बजे के आस-पास जब वो सुखरौ नदी पर कवरेज के लिए पहुंचे, तो वहां पर लगातार खनन का काम चल रहा था, जैसे ही उन्होंने कवरेज के लिए कैमरा ऑन किया, तो कुछ लोग लग्जरी कारों से घटना स्थल पर पहुंच गए. यो लोग धारदार हथियार और पिस्टल से लैस थे. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उनपर जानलेवा हमलाकर उन्हें घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें: थोड़ी सी मेहनत में कर दिखाया बड़ा 'काम', खेतों में लहलहा रही केसर की फसल

वहीं, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग देर शाम कोतवाली आए थे. उनके द्वारा तहरीर लिखवाई गई है, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.