ETV Bharat / state

स्वरोजगार करना चाहते हैं प्रवासी, सरकारी प्रक्रिया को बताया जटिल - Self employment

प्रदेश के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी स्वरोजगार अपनाना चाहते हैं. लेकिन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकार की जटिल प्रक्रियाओं के चलते प्रवासी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

etv bharat
प्रवासियों को नही मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:25 PM IST

पौड़ी: वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान घर लौटे प्रवासियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. लेकिन योजनाओं का लाभ लेने की इन जटिल प्रक्रियाओं के चलते प्रवासी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. पाबौ ब्लॉक में दिल्ली से घर लौटे गोविंद रावत ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोशिश की. मगर सरकार की योजनाओं के प्रति जटिल प्रक्रिया के कारण ये इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने गांव में ही रहकर स्वरोजगार करना चाहते हैं. वह स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनकी कुछ सहायता की जाए ताकि वह कुछ कर सकें.

दरअसल, जिले के पाबौ ब्लॉक के रहने वाले गोविंद देशभर में लॉकडाउन के चलते अपने गांव वापस लौट आए थे. अब गांव में रहकर ही स्वरोजगार करना चाहते हैं. पोल्ट्री फॉर्म से शुरुआत कर विस्तृत रूप से इस काम को करना चाहते हैं. लेकिन योजनाओं की जटिल प्रक्रिया के चलते उन्हें इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे वह काफी परेशान हैं.

उन्होंने बताया कि वह एक कंपनी में कार्यरत थे. मगर लॉकडाउन होने से उनकी नौकरी छूट गयी. इस कारण गोविंद ने अपने गांव में ही कुछ करने की सोची. उन्होंने अपनी जमापूंजी भी पोल्ट्री फॉर्म खोलने में लगाकर अपने गांव में ही फॉर्म खोल भी दिया. अभी इनके पोल्ट्री फॉर्म में दो हजार से अधिक मुर्गी के बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें : त्योहारी सीजन को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने की चर्चा

गोविंद अब इसका विस्तार करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोशिश भी की. उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं की जटिल प्रक्रिया के कारण वे इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. गोविंद बताते हैं कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पिछले तीन महीनों से लगातार प्रयास कर रहे हैं. मगर अब तक उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

पौड़ी: वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान घर लौटे प्रवासियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. लेकिन योजनाओं का लाभ लेने की इन जटिल प्रक्रियाओं के चलते प्रवासी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. पाबौ ब्लॉक में दिल्ली से घर लौटे गोविंद रावत ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोशिश की. मगर सरकार की योजनाओं के प्रति जटिल प्रक्रिया के कारण ये इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने गांव में ही रहकर स्वरोजगार करना चाहते हैं. वह स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनकी कुछ सहायता की जाए ताकि वह कुछ कर सकें.

दरअसल, जिले के पाबौ ब्लॉक के रहने वाले गोविंद देशभर में लॉकडाउन के चलते अपने गांव वापस लौट आए थे. अब गांव में रहकर ही स्वरोजगार करना चाहते हैं. पोल्ट्री फॉर्म से शुरुआत कर विस्तृत रूप से इस काम को करना चाहते हैं. लेकिन योजनाओं की जटिल प्रक्रिया के चलते उन्हें इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे वह काफी परेशान हैं.

उन्होंने बताया कि वह एक कंपनी में कार्यरत थे. मगर लॉकडाउन होने से उनकी नौकरी छूट गयी. इस कारण गोविंद ने अपने गांव में ही कुछ करने की सोची. उन्होंने अपनी जमापूंजी भी पोल्ट्री फॉर्म खोलने में लगाकर अपने गांव में ही फॉर्म खोल भी दिया. अभी इनके पोल्ट्री फॉर्म में दो हजार से अधिक मुर्गी के बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें : त्योहारी सीजन को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने की चर्चा

गोविंद अब इसका विस्तार करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोशिश भी की. उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं की जटिल प्रक्रिया के कारण वे इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. गोविंद बताते हैं कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पिछले तीन महीनों से लगातार प्रयास कर रहे हैं. मगर अब तक उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.