पौड़ी: जिला पंचायत सभागार में उपनल कर्मचारी महासंघ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में समान कार्य के लिए समान वेतन और नौकरी को नियमित किए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई. वहीं उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती तो प्रदेशभर के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
पढ़ें: पुलवामा अटैक: हमले के विरोध में चक्काजाम, बाजार बंद
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौहान का कहना है कि संघ समय-समय पर सरकारों से उपनल कर्मियों को नियमित करने की मांग करता आया है. लेकिन सरकार ने आजतक उपनल कर्मियों की उपेक्षा कर उनका शोषण किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी वित्त मंत्री से भी बातचीत हुई लेकिन आजतक कोई सकारात्मक परिणाम धरातल पर नहीं दिखा.
पढ़ें: शहीद चित्रेश की शहादत पर दून में दिखा आक्रोश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी परिजनों को सांत्वना
दीपक चौहान ने बताया कि नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 6 महीने के अंदर सभी उपनल कर्मियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने का आदेश दिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि कोर्ट ने राज्य सरकार को 1 साल के अंदर उपनल कर्मियों को नियमित करने के लिए नियमावली बनाने का भी आदेश दिया था. लेकिन राज्य सरकार की ओर से झूठ का सहारा लेकर उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती दी गयी. जिसके बाद से ही ये मामला लंबित पड़ा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इस दौरान दीपक चौहान ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार उपनल कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं करती तो सभी उपनलकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.