श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं प्रभावित ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए.
स्वीत गांव में टनल का निर्माण हो रहा है. वहीं श्रीनगर चौरास में एप्रोच ब्रिज के लिए पिलर भी खड़े कर दिए गए हैं. लेकिन इन सब के बीच रेलवे लाइन से प्रभावित ग्रामीणों ने रेलवे पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अन्य जिलों की अपेक्षा में कम मुआवजा दिया जा रहा है. साथ ही रेलवे द्वारा विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शासन का बड़ा फैसला, स्टोन क्रशर चलाना अब नहीं होगा आसान
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि रेलवे द्वारा 10 करोड़ की लागत से 4 ग्राम पंचायतों में रेलवे विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. जिसमें पेयजल योजनाओं का निर्माण, बारात घरों का निर्माण और पंचायत भवनों का निर्माण रेलवे करवाने जा रहा है. प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को हल किया जाएगा.