ETV Bharat / state

हाेली के लिए सजने लगे बाजार, अबीर गुलाल और पिचकारियों की बढ़ी डिमांड - Holi in Srinagar Garhwal

श्रीनगर में अभी से होली के बाजार सजने लगे हैं. बाजार में चारों और रंग-गुलाल व पिचकारी दिखने लगी हैं. वहीं, त्योहार के चलते इनकी भारी डिमांड हैं.

markets-of-srinagar-started-getting-decorated-for-holi
हाेली के रंग में सजने लगे बाजार
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 3:46 PM IST

श्रीनगर: रंगों के पर्व होली के चलते बाजारों में रंगत दिखने लगी है. दुकानें अबीर गुलाल और पिचकारियों से सजी नजर आ रही हैं. लिहाजा, शहर, कस्बों व ग्रामीण अंचलों में फाल्गुनी की रंगत देखते ही बन रही है. बाजारों में रंग-बिरंगे चिप्स, नमकीन, तरह-तरह की पिचकारियों के साथ अबीर गुलाल, आकर्षक टोपी व कुर्तों मौजूद है. ऐसे में श्रीनगर में भी लोगों पर होली का सुरूर चढ़ने लगा है.

वहीं, बाजार में इस समय हर दुकान पर हर्बल रंग दिखाई दे रहे हैं, जो काफी डिमांड में हैं. बाजार में चाइनीज पिचकारियां भी खूब दिख और बिक रही हैं. इस समय बाजार में साउंड वाली पिचकारियों ने जबरदस्त तहलका मचाया हुआ है. लिहाजा, लोग बाजारो में कपड़े, नमकीन-चिप्स, किराना आदि सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जबकिस व्यापारियों की मानें तो इस बार उन्हें 20 प्रतिशत अधिक दाम देकर होलसेल से माल उठाना पड़ रहा है.

हाेली के लिए सजने लगे बाजार.

पढ़ें- उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण

लंबे समय से होली पर दुकान लगाने वाले सागर अग्रवाल ने बताया कि बाजार में होली को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी से ही लोग रंग, पिचकारी, गुंजिया बनाने का सामान, चिप्स की खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया इस बार महंगाई का असर भी सभी सामानों में दिख रहा है. वहीं, व्यापारी पुनीत अग्रवाल ने बताया आज उनका दुकान लगाने का पहला दिन था. धीरे-धीरे बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ रही है.

श्रीनगर: रंगों के पर्व होली के चलते बाजारों में रंगत दिखने लगी है. दुकानें अबीर गुलाल और पिचकारियों से सजी नजर आ रही हैं. लिहाजा, शहर, कस्बों व ग्रामीण अंचलों में फाल्गुनी की रंगत देखते ही बन रही है. बाजारों में रंग-बिरंगे चिप्स, नमकीन, तरह-तरह की पिचकारियों के साथ अबीर गुलाल, आकर्षक टोपी व कुर्तों मौजूद है. ऐसे में श्रीनगर में भी लोगों पर होली का सुरूर चढ़ने लगा है.

वहीं, बाजार में इस समय हर दुकान पर हर्बल रंग दिखाई दे रहे हैं, जो काफी डिमांड में हैं. बाजार में चाइनीज पिचकारियां भी खूब दिख और बिक रही हैं. इस समय बाजार में साउंड वाली पिचकारियों ने जबरदस्त तहलका मचाया हुआ है. लिहाजा, लोग बाजारो में कपड़े, नमकीन-चिप्स, किराना आदि सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जबकिस व्यापारियों की मानें तो इस बार उन्हें 20 प्रतिशत अधिक दाम देकर होलसेल से माल उठाना पड़ रहा है.

हाेली के लिए सजने लगे बाजार.

पढ़ें- उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण

लंबे समय से होली पर दुकान लगाने वाले सागर अग्रवाल ने बताया कि बाजार में होली को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी से ही लोग रंग, पिचकारी, गुंजिया बनाने का सामान, चिप्स की खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया इस बार महंगाई का असर भी सभी सामानों में दिख रहा है. वहीं, व्यापारी पुनीत अग्रवाल ने बताया आज उनका दुकान लगाने का पहला दिन था. धीरे-धीरे बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.