ETV Bharat / state

पौड़ी में भारी बारिश से 28 मोटर मार्ग बाधित, पेयजल लाइनें ध्वस्त होने से बढ़ी लोगों की परेशान - water lines collapsed due to heavy rain

Pauri Heavy Rain पौड़ी जिले में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से जिले में कई संपर्क मार्ग और पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द मार्ग और पेयजल लाइन दुरुस्त करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 12:36 PM IST

पौड़ी: जनपद में भारी बारिश के चलते 28 मोटर मार्गों पर यातायात ठप पड़ा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन कही जाने वाली इन सड़कों पर पिछले 10 दिनों से यातायात बाधित है. वहीं जिले के तीन ब्लॉकों में एक दर्जन पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. जिससे लोगों की समस्याएं हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं भारी बारिश के चलते धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है.

Pauri
पौड़ी में भारी बारिश से मार्ग बाधित

गौर हो कि 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जनपद में बारिश कहर बनकर टूट रही है. जिले में बारिश के चलते थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग मोक्छन नैनीडांडा के पास क्षतिग्रस्त हो गया. इस मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा भारी बारिश की भेंट चढ़ गया है. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों किनारों पर यात्रियों को रोक दिया. साथ ही वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जा रही है. वहीं जिले में बीते दिनों हुई बारिश के चलते 28 मोटर मार्गों पर यातायात ठप पड़ गया है. जिले में 4 राज्य मार्ग समेत एक जिला मार्ग और 24 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं.

Pauri
रोड बाधित होने से बढ़ी लोगों की परेशानियां
पढ़ें-उत्तराखंड में मानसून की 'आपदा' से 59 दिनों में 60 लोगों की मौत, 50 लोग सड़क हादसे में मारे गए, 16 अगस्त तक रेड अलर्ट

बरसात में लोगों के सूखे हलक: जिले में भारी बारिश के चलते तीन ब्लॉकों में करीब एक दर्जन पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं. जिसमें जयहरीखाल ब्लॉक की 5 पेयजल योजनाओं में बांसी,आसनखेत, जाख मल्ला, चुंडई व बेनी-खुबानी क्षतिग्रस्त हैं. दुगड्डा ब्लॉक की चार पेयजल योजनाएं शामिल हैं. इनमें मंझियाड़ी गांव, दूनी मंडई, धारगांवकूरीखाल व मोहनी पंपिंग योजना शामिल हैं. जबकि नैनीडांडा ब्लॉक की भौंन पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पौड़ी: जनपद में भारी बारिश के चलते 28 मोटर मार्गों पर यातायात ठप पड़ा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन कही जाने वाली इन सड़कों पर पिछले 10 दिनों से यातायात बाधित है. वहीं जिले के तीन ब्लॉकों में एक दर्जन पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. जिससे लोगों की समस्याएं हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं भारी बारिश के चलते धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है.

Pauri
पौड़ी में भारी बारिश से मार्ग बाधित

गौर हो कि 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जनपद में बारिश कहर बनकर टूट रही है. जिले में बारिश के चलते थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत धुमाकोट-कोटद्वार मोटर मार्ग मोक्छन नैनीडांडा के पास क्षतिग्रस्त हो गया. इस मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा भारी बारिश की भेंट चढ़ गया है. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों किनारों पर यात्रियों को रोक दिया. साथ ही वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जा रही है. वहीं जिले में बीते दिनों हुई बारिश के चलते 28 मोटर मार्गों पर यातायात ठप पड़ गया है. जिले में 4 राज्य मार्ग समेत एक जिला मार्ग और 24 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं.

Pauri
रोड बाधित होने से बढ़ी लोगों की परेशानियां
पढ़ें-उत्तराखंड में मानसून की 'आपदा' से 59 दिनों में 60 लोगों की मौत, 50 लोग सड़क हादसे में मारे गए, 16 अगस्त तक रेड अलर्ट

बरसात में लोगों के सूखे हलक: जिले में भारी बारिश के चलते तीन ब्लॉकों में करीब एक दर्जन पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं. जिसमें जयहरीखाल ब्लॉक की 5 पेयजल योजनाओं में बांसी,आसनखेत, जाख मल्ला, चुंडई व बेनी-खुबानी क्षतिग्रस्त हैं. दुगड्डा ब्लॉक की चार पेयजल योजनाएं शामिल हैं. इनमें मंझियाड़ी गांव, दूनी मंडई, धारगांवकूरीखाल व मोहनी पंपिंग योजना शामिल हैं. जबकि नैनीडांडा ब्लॉक की भौंन पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.