ETV Bharat / state

लोस चुनाव को लेकर श्रीनगर में बीजेपी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का 'मंत्र'

Lok Sabha workshop organized in Srinagar श्रीनगर में लोकसभा कार्यशाला का आयोजन हुआ है. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने कार्यकर्ताओं और विधायकों को लोकसभा चुनाव को लेकर सफलता के मंत्र दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 10:30 PM IST

श्रीनगर: सत्ता में काबिज बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है. इसी क्रम में आज लोकसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने हिस्सा लिया. इसके बाद गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में शामिल 14 विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए.

महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं की सराहना: प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता ने पांच साल में सत्ता के बदलाव के मिथक को समाप्त किया है. 2017 की जीत के बाद 2022 में भाजपा ने सत्ता को कार्यकर्ताओं की बदौलत बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से अधिक वोट भाजपा को मिलना बहुत ही उत्साह जनक है. अक्टूबर में बस्ती संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे. पांच लोगों की एक टीम बस्ती में घर-घर जाकर संपर्क करेगी. इसी बीच बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण होगा.

पंच परमेश्वर कार्यक्रम होगा आयोजित:प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने कहा कि मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच बेहतर तालमेल होना अति आवश्यक है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए अध्यक्ष व महामंत्री के सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. योग्यता के आधार पर संगठन के प्रति हर कार्यकर्ता अपना चिंतन बढ़ाए. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच विधानसभा स्तर पर पंच परमेश्वर कार्यक्रम होगा.

कार्यकर्ता की एकजुटता संगठन की मजबूती का आधार: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ता की एकजुटता ही संगठन की मजबूती का आधार है, इसलिए किसी के बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए. उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में ऑलवेदर, बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: अगस्त्यमुनि पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य करें विधायक: बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता विधायक के सामने क्षेत्र की जिस समस्या को रखे, उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. विधायक का लक्ष्य अपनी-अपनी विधानसभा में विकास कार्य प्राथमिकता से कराना है. वहीं, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने विधायकों से क्षेत्र में विकास कार्यों, कार्यकर्ताओं की अपेक्षा और प्रगति की विस्तार से जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में वकीलों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को घेरा, जमीनों के सर्किल रेट कम करने की मांग

श्रीनगर: सत्ता में काबिज बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है. इसी क्रम में आज लोकसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने हिस्सा लिया. इसके बाद गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में शामिल 14 विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए.

महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं की सराहना: प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता ने पांच साल में सत्ता के बदलाव के मिथक को समाप्त किया है. 2017 की जीत के बाद 2022 में भाजपा ने सत्ता को कार्यकर्ताओं की बदौलत बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से अधिक वोट भाजपा को मिलना बहुत ही उत्साह जनक है. अक्टूबर में बस्ती संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे. पांच लोगों की एक टीम बस्ती में घर-घर जाकर संपर्क करेगी. इसी बीच बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण होगा.

पंच परमेश्वर कार्यक्रम होगा आयोजित:प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने कहा कि मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच बेहतर तालमेल होना अति आवश्यक है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए अध्यक्ष व महामंत्री के सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. योग्यता के आधार पर संगठन के प्रति हर कार्यकर्ता अपना चिंतन बढ़ाए. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच विधानसभा स्तर पर पंच परमेश्वर कार्यक्रम होगा.

कार्यकर्ता की एकजुटता संगठन की मजबूती का आधार: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ता की एकजुटता ही संगठन की मजबूती का आधार है, इसलिए किसी के बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए. उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में ऑलवेदर, बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: अगस्त्यमुनि पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता से कार्य करें विधायक: बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता विधायक के सामने क्षेत्र की जिस समस्या को रखे, उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. विधायक का लक्ष्य अपनी-अपनी विधानसभा में विकास कार्य प्राथमिकता से कराना है. वहीं, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने विधायकों से क्षेत्र में विकास कार्यों, कार्यकर्ताओं की अपेक्षा और प्रगति की विस्तार से जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में वकीलों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को घेरा, जमीनों के सर्किल रेट कम करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.