ETV Bharat / state

कमलेश्वर महादेव मंदिर की जमीन बचाने को एकजुट हुए ग्रामीण, बोले- भूमाफिया से बचाना है लक्ष्य

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐतिहासिक कमलेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर भूमाफिया की नजर है. मंदिर की 8 नाली जमीन के कुछ हिस्से को भूमाफिया बेच चुके हैं और कुछ हिस्से को बेचने की फिराक में है.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 6:59 AM IST

कमलेश्वर महादेव मंदिर

श्रीनगर: कमलेश्वर मंदिर समीति ने भूमि कमलेश्वर में संचालित किये जा रहे नेत्र हॉस्पिटल को दान दी थी. लेकिन अब खाली पड़ी इस जमीन पर भूमाफिया नजर गड़ाए हुए है. अब भूमाफिया के खिलाफ विरोध के सुर भी तेज हो गए हैं. आस-पास के लोग विरोध स्वरूप धरने पर हैं.

कमलेश्वर महादेव मंदिर की जमीन बचाने को एकजुट हुए ग्रामीण,

पढ़ेंः ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, धूल और मलबे भरे रास्ते से निकलने को मजबूर कांवड़िए


स्थानीय लोगों की मांग है कि इस भूमि पर नेत्र अस्पताल ही बनें, न कि यह जमीन भूमाफिया के हाथों बेची जाए. इसी मांग को लेकर बीते एक माह से स्थानीय लोग धरने पर डटे हैं. आंदोलनकारियों का आरोप है कि धरने को एक माह का वक्त हो चुका है लेकिन, अभी तक न ही सरकार और न ही प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहा है.

श्रीनगर: कमलेश्वर मंदिर समीति ने भूमि कमलेश्वर में संचालित किये जा रहे नेत्र हॉस्पिटल को दान दी थी. लेकिन अब खाली पड़ी इस जमीन पर भूमाफिया नजर गड़ाए हुए है. अब भूमाफिया के खिलाफ विरोध के सुर भी तेज हो गए हैं. आस-पास के लोग विरोध स्वरूप धरने पर हैं.

कमलेश्वर महादेव मंदिर की जमीन बचाने को एकजुट हुए ग्रामीण,

पढ़ेंः ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, धूल और मलबे भरे रास्ते से निकलने को मजबूर कांवड़िए


स्थानीय लोगों की मांग है कि इस भूमि पर नेत्र अस्पताल ही बनें, न कि यह जमीन भूमाफिया के हाथों बेची जाए. इसी मांग को लेकर बीते एक माह से स्थानीय लोग धरने पर डटे हैं. आंदोलनकारियों का आरोप है कि धरने को एक माह का वक्त हो चुका है लेकिन, अभी तक न ही सरकार और न ही प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहा है.

Intro:Body:SLUG-KAMLESHWAR MANDIR JAMIN ANDOLAN
Mohan kumar

एंकर विजुअल बाइट- श्रीनगर के ऐतिहासिक कमलेक्ष्वर महादेव मंदिर की जमीन पर भू माफियाआंे की नजर है। मंदिर की 8 नाली जमीन माफिया बेच रहे है कुछ जमीन बेच भी चुके है। मंदिर समीति ने ये जमीन कमलेक्ष्वर में संचालित किये जा रहे नेत्र हॉस्पिटल को दान में दी थी। लेकिन अब खाली पड़े इस भूमी पर भू-माफिया नजर गढाये हुए हैं। जिसका विरोध भी शुरु हो गया है आस पास के लोग विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस भूमी पर नेत्र अस्पताल ही बनें, न की यह जमीन भूमाफियों के हाथों बेची जाये। इसी मांग को लेकर बीते 1 माह से स्थानीय लोग इसी मैदान में धरने पर डटे हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बाइट-1-सुधा देवी स्थानीय
बाइट-2-रमा देवी स्थानीयConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.