श्रीनगर: कमलेश्वर मंदिर समीति ने भूमि कमलेश्वर में संचालित किये जा रहे नेत्र हॉस्पिटल को दान दी थी. लेकिन अब खाली पड़ी इस जमीन पर भूमाफिया नजर गड़ाए हुए है. अब भूमाफिया के खिलाफ विरोध के सुर भी तेज हो गए हैं. आस-पास के लोग विरोध स्वरूप धरने पर हैं.
पढ़ेंः ऑल वेदर रोड निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी, धूल और मलबे भरे रास्ते से निकलने को मजबूर कांवड़िए
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस भूमि पर नेत्र अस्पताल ही बनें, न कि यह जमीन भूमाफिया के हाथों बेची जाए. इसी मांग को लेकर बीते एक माह से स्थानीय लोग धरने पर डटे हैं. आंदोलनकारियों का आरोप है कि धरने को एक माह का वक्त हो चुका है लेकिन, अभी तक न ही सरकार और न ही प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई कर रहा है.