कोटद्वार: नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऐसे में पुलिस ने दो नशा तस्करों के पास से करीब 15.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 लाख रुपये आंकी गई है. ऐसे में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार पुलिस द्वारा बीईएल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान अभियुक्त नदीम एवं रोहन नेगी के पास से पुलिस ने करीब 15.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.60 लाख रुपये आंकी गई है.
पढ़ें- कोटद्वार में गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, विस अध्यक्ष ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह स्मैक को बरेली उत्तर प्रदेश से किसी भाभी नामक महिला से खरीदकर कोटद्वार क्षेत्र में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बेचते हैं. आरोपी नदीम, लकड़ी पड़ाव कोटद्वार और रोहन नेगी काशीरामपुर तल्ला का रहने वाला है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.