ETV Bharat / state

कोटद्वार: नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, ₹5 लाख का माल बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोटद्वार क्षेत्र के आर्मी कैंटीन के समीप चैकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 1 किलो 50 ग्राम चरस व 1500 पुड़िया स्मैक बरामद की है.

कोटद्वार
नशे के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:30 PM IST

कोटद्वार: कोतवाली पुलिस व सीआईयू यूनिट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये की चरस और स्मैक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोटद्वार क्षेत्र के आर्मी कैंटीन के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया था. तभी चेकिंग टीम को बिना हेलमेट पहने दो युवक एक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने दोनों युवकों रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी में युवकों के पास से 1 किलो 50 ग्राम चरस व 1500 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है.

नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे.

वहीं, पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है दोनों युवकों की मानपुर में मटन चिकन की दुकान है. जिसकी आड़ में वह नशे का कारोबार करते थे. आरोपियों की शिनाख्त सागर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी बिजनौर और वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व. नन्दन सिंह निवासी शिवपुर कोटद्वार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: 25 करोड़ लागत की नई पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि कोटद्वार में लंबे समय से नशे का कारोबार की शिकायत मिली थी. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, देर शाम को मुखबिर की सूचना से टीम को जानकारी मिली कि कुछ लोग नशे का सामान लेकर कोटद्वार में प्रवेश कर रहे हैं.

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को घेरकर पकड़ा.जिनसे तलाशी के दौरान नशे की खेप बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत पांच लाख रुपये के लगभग आंकी जा रही है. वहीं, इस पूरे कारोबार में कौन-कौन लोग लिप्त है, उसकी जांच की जा रही है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

कोटद्वार: कोतवाली पुलिस व सीआईयू यूनिट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये की चरस और स्मैक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोटद्वार क्षेत्र के आर्मी कैंटीन के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया था. तभी चेकिंग टीम को बिना हेलमेट पहने दो युवक एक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने दोनों युवकों रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी में युवकों के पास से 1 किलो 50 ग्राम चरस व 1500 पुड़िया स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है.

नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे.

वहीं, पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है दोनों युवकों की मानपुर में मटन चिकन की दुकान है. जिसकी आड़ में वह नशे का कारोबार करते थे. आरोपियों की शिनाख्त सागर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी बिजनौर और वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व. नन्दन सिंह निवासी शिवपुर कोटद्वार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: 25 करोड़ लागत की नई पेयजल योजना का हुआ शिलान्यास

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि कोटद्वार में लंबे समय से नशे का कारोबार की शिकायत मिली थी. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई, देर शाम को मुखबिर की सूचना से टीम को जानकारी मिली कि कुछ लोग नशे का सामान लेकर कोटद्वार में प्रवेश कर रहे हैं.

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को घेरकर पकड़ा.जिनसे तलाशी के दौरान नशे की खेप बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत पांच लाख रुपये के लगभग आंकी जा रही है. वहीं, इस पूरे कारोबार में कौन-कौन लोग लिप्त है, उसकी जांच की जा रही है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.