पौड़ीः कोटद्वार पुलिस ने सट्टा लगाते अभियुक्त को कोटद्वार का कौड़िया कैंप (Kotdwara Kauria Camp) के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान विमल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी खुनीबड़ के रूप में की है. आरोपी के पास से पुलिस ने 6390 रुपए नकद और आईपीएल मैचों की सट्टा पर्ची बरामद की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में जुआ, सट्टा कानून व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के लिए कोटद्वार कोतवाली प्रभारी विजय सिंह को प्रभारी नियुक्त किया है. इसी के तहत कोटद्वार पुलिस ने चेकिंग अभियान में कौड़िया कैंप के पुल के पास सट्टा लगाते विमल कुमार को आईपीएल की पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी पर दबंगों ने शख्स को पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग, घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि कोटद्वार की शांति बहाली के लिए अब कोटद्वार शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. कोई भी व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी रूप से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.