ETV Bharat / state

कोटद्वार पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा, 3 लोगों से की थी एक साथ लूट

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:18 PM IST

कोटद्वार पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह का मास्टरमाइंड अजय को गिरफ्तार किया है. अजय के पास से लूटी गई सोने की 3 चेन और एक मंगलसूत्र बरामद किया है. गिरोह की 3 महिला सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि गिरोह ने 5 जून को एक साथ 3 लोगों से चेन लूटी थी.

Chain snatching gang mastermind arrested
चेन स्नेचिंग गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा

पौड़ीः जिले की पुलिस ने कोटद्वार में 5 जून को चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोच लिया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाली तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पीड़ितों की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था.

जानकारी देते हुए एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि 5 जून को चेन स्नेचिंग के मामले में रूकमणी देवी पत्नी राजकुमार, ममता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह एवं रामनिवास शर्मा ने प्राथमिक दर्ज कराई. ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. तभी चोरों द्वारा उनके व उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए. ये सभी चोर दोपहिया वाहन में सवार थे. इस घटना की सूचना उन्होंने कोटद्वार थाने को दी.

एसएसपी ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु सभी थानों को पहले ही सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम भी गठित की गई है. इसके बाद पुलिस ने अगले ही दिन पुलिण्डा तिराहे से चोरों के एक गिरोह को दबोच लिया. इसमें कविता उर्फ पिंकी (30)पत्नी पंजू, गुडिया (25) पत्नी अजय उर्फ मोनू तथा पूजा (20) पुत्री राजेंद्र को मामले में संलिप्त होने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड अजय फरार हो गया था. ये गिरोह यूपी के बिजनौर जिले में भी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी पर सेल्फी ले रही थी नागपुर की युवती, मोबाइल छीनकर गंगा में कूदा युवक

इसके बाद टीम ने मंगलवार सुबह मास्टरमाइंड अजय को कौड़िया बैरियर कोटद्वार के पास से दबोच लिया. एसएसपी ने बताया कि इस दौरान उससे चोरी की गई सोने की 3 चेन व एक मंगलसूत्र भी बरामद किया गया. पुलिस द्वारा चोर को अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

अपराध का तरीकाः एसएसपी चौहान ने बताया कि ये सभी लोग गैंग बनाकर भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाकर अपराध को अंजाम दिया करते हैं. गिरोह में 5 से 6 शातिर चोर शामिल होते हैं. जिस व्यक्ति को टारगेट करना होता है, उसके आगे-पीछे लगकर सही मौके का इंतजार करते हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ करने के दौरान चोरों द्वारा उक्त प्रकार की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिए जाने की घटनाओं को स्वीकारा है.

पौड़ीः जिले की पुलिस ने कोटद्वार में 5 जून को चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोच लिया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाली तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पीड़ितों की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था.

जानकारी देते हुए एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि 5 जून को चेन स्नेचिंग के मामले में रूकमणी देवी पत्नी राजकुमार, ममता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह एवं रामनिवास शर्मा ने प्राथमिक दर्ज कराई. ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. तभी चोरों द्वारा उनके व उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए. ये सभी चोर दोपहिया वाहन में सवार थे. इस घटना की सूचना उन्होंने कोटद्वार थाने को दी.

एसएसपी ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु सभी थानों को पहले ही सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम भी गठित की गई है. इसके बाद पुलिस ने अगले ही दिन पुलिण्डा तिराहे से चोरों के एक गिरोह को दबोच लिया. इसमें कविता उर्फ पिंकी (30)पत्नी पंजू, गुडिया (25) पत्नी अजय उर्फ मोनू तथा पूजा (20) पुत्री राजेंद्र को मामले में संलिप्त होने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड अजय फरार हो गया था. ये गिरोह यूपी के बिजनौर जिले में भी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी पर सेल्फी ले रही थी नागपुर की युवती, मोबाइल छीनकर गंगा में कूदा युवक

इसके बाद टीम ने मंगलवार सुबह मास्टरमाइंड अजय को कौड़िया बैरियर कोटद्वार के पास से दबोच लिया. एसएसपी ने बताया कि इस दौरान उससे चोरी की गई सोने की 3 चेन व एक मंगलसूत्र भी बरामद किया गया. पुलिस द्वारा चोर को अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

अपराध का तरीकाः एसएसपी चौहान ने बताया कि ये सभी लोग गैंग बनाकर भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाकर अपराध को अंजाम दिया करते हैं. गिरोह में 5 से 6 शातिर चोर शामिल होते हैं. जिस व्यक्ति को टारगेट करना होता है, उसके आगे-पीछे लगकर सही मौके का इंतजार करते हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ करने के दौरान चोरों द्वारा उक्त प्रकार की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिए जाने की घटनाओं को स्वीकारा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.