ETV Bharat / state

वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में कोटद्वार की बेटी का कमाल, मान्या भाटिया ने जीते 8 मेडल - Manya Bhatia of Kotdwar

Kotdwar Manya Bhatia won 8 medals वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में कोटद्वार की होनहार बेटी मान्या भाटिया ने कमाल किया है. मान्या भाटिया ने वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किये हैं. इनमें 6 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल शामिल हैं. मान्या भाटिया की इस उपलब्धि पर उनके प्रशंसक काफी खुश है.

Etv Bharat
कोटद्वार की बेटी का कमाल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 8:27 PM IST

कोटद्वार: गोविंदनगर निवासी मान्या भाटिया ने सात समुंदर पार उत्तराखंड के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. मान्या भाटिया ने (वर्ल्ड स्कॉलर्स कप प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किये. जिसमें 6 सोने के तमगे व 2 चांदी के मेडल शामिल हैं. इस उपलब्धि के बाद आज मान्या भाटिया अपने निवास स्थान कोटद्वार पहुंची. कोटद्वार पहुंचते ही मान्या भाटिया के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी.

World Scholars Competition
वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता

देहरादून वैंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छह लड़कियों ने येल यूनिवर्सिटी, यूएसए में टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस (वर्ल्ड स्कॉलर्स कप) में भाग लिया. कोटद्वार निवासी मान्या भाटिया ने इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण और दो सिल्वर पदक जीतकर कोटद्वार के साथ ही पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. मान्या भाटिया ने इसी वर्ष माह जून में वर्ल्ड स्कालर कप ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें मान्या भाटिया छह मेडल जीतकर येल यूनिवर्सिटी यूएस के अगले राउंड के लिए चुनी गई.

World Scholars Competition
वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में कोटद्वार की बेटी का कमाल

पढ़ें- नैनीताल की वादियों में पहुंचे एमएस धोनी, प्रशंसकों ने घेरा तो बोले 'प्लीज अब मुझे जाने दो'

मान्या भाटिया की इस सफलता पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत माह उन्हें अपने आवास पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी थी. साथ ही उन्होंने मान्या भाटिया की माता वंदिता भाटिया और पिता गौरव भाटिया को भी शुभकामनाएं दीं. बता दें यूएसए में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर आयोजित प्रतियोगिता में मान्या भाटिया ने विभिन्न प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किए. मान्या भाटिया ने बताया प्रतियोगिता के राउंड में भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, वैश्विक मुद्दों परिचर्चा, भारतीय संस्कृति, तत्कालीन विश्व घटना, उत्तराखंड की भौगोलिक सांस्कृतिक घटनाओं पर प्रतियोगिता पर चर्चा की गई. जिसके बाद उन्होंने 8 मेडल जीतने में सफलता मिली.

कोटद्वार: गोविंदनगर निवासी मान्या भाटिया ने सात समुंदर पार उत्तराखंड के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. मान्या भाटिया ने (वर्ल्ड स्कॉलर्स कप प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किये. जिसमें 6 सोने के तमगे व 2 चांदी के मेडल शामिल हैं. इस उपलब्धि के बाद आज मान्या भाटिया अपने निवास स्थान कोटद्वार पहुंची. कोटद्वार पहुंचते ही मान्या भाटिया के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी.

World Scholars Competition
वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता

देहरादून वैंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छह लड़कियों ने येल यूनिवर्सिटी, यूएसए में टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस (वर्ल्ड स्कॉलर्स कप) में भाग लिया. कोटद्वार निवासी मान्या भाटिया ने इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण और दो सिल्वर पदक जीतकर कोटद्वार के साथ ही पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. मान्या भाटिया ने इसी वर्ष माह जून में वर्ल्ड स्कालर कप ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें मान्या भाटिया छह मेडल जीतकर येल यूनिवर्सिटी यूएस के अगले राउंड के लिए चुनी गई.

World Scholars Competition
वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में कोटद्वार की बेटी का कमाल

पढ़ें- नैनीताल की वादियों में पहुंचे एमएस धोनी, प्रशंसकों ने घेरा तो बोले 'प्लीज अब मुझे जाने दो'

मान्या भाटिया की इस सफलता पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत माह उन्हें अपने आवास पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी थी. साथ ही उन्होंने मान्या भाटिया की माता वंदिता भाटिया और पिता गौरव भाटिया को भी शुभकामनाएं दीं. बता दें यूएसए में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर आयोजित प्रतियोगिता में मान्या भाटिया ने विभिन्न प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किए. मान्या भाटिया ने बताया प्रतियोगिता के राउंड में भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, वैश्विक मुद्दों परिचर्चा, भारतीय संस्कृति, तत्कालीन विश्व घटना, उत्तराखंड की भौगोलिक सांस्कृतिक घटनाओं पर प्रतियोगिता पर चर्चा की गई. जिसके बाद उन्होंने 8 मेडल जीतने में सफलता मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.