ETV Bharat / state

श्रीनगर में जंक फूड के खिलाफ निकाली 'ईट राइट इंडिया' जागरूकता रैली, छात्रों को परोसा गया समोसा ! - जंक फूड रैली में समोसे

आधुनिकता की दौड़ में इंसान अपने पारंपरिक अनाजों की जगह जंक और फास्ट फूड को तवज्जो दे रहा है. जिसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है और शरीर के लिए हानिकारक साबित होता है. इसके बावजूद लोग जंक फूड खाना नहीं छोड़ते. इसी को देखते हुए श्रीनगर में जंक फूड को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. लेकिन हास्यास्पद ये था कि रैली के बाद छात्रों को समोसे और फ्रूटी परोसे गए. जिस पर छात्रों का कहना है कि इस रैली का क्या महत्व रह गया?

Junk food awareness rally in Srinagar
श्रीनगर में जंक फूड को लेकर जागरूकता रैली
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:54 PM IST

जंक फूड के खिलाफ 'ईट राइट इंडिया' जागरूकता रैली.

श्रीनगरः ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत श्रीनगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर से गोला पार्क तक निकाली गई. रैली में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान छात्रों से जंक फूड को छोड़ने और स्वस्थ खाना खाने की अपील की. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया और बाहरी खाद्य पदार्थों से दूरी बनाने के नारे भी लगाए.

वहीं, हास्यास्पद वाकया तो तब हुआ, जब जन जागरूकता रैली के समापन के बाद छात्र वापस गढ़वाल विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंचे तो यहां उन्हें रिफ्रेशमेंट के तौर पर समोसे परोसे गए. जिस पर छात्रों में भी आक्रोश देखने को मिला. छात्रों का कहना था कि एक तरफ वो जंक फूड के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरह उन्हें जंक फूड ही परोसा जा रहा है. इस तरह कैसे हेल्दी होगा इंडिया? योजनाएं केवल जागरूकता रैली तक ही सीमित हैं.
ये भी पढ़ेंः जंक फूड खाने वाले हो जाएं सचेत, मोटापा ही नहीं कैंसर जैसी बीमारियों का है खतरा

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही श्रीनगर गढ़वाल में ईट राइट मेला आयोजित कराया जाएगा. जिसमें लोगों को हेल्दी खाने के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही किन खाद्य पदार्थों का उपयोग करें, इसकी भी जानकारी दी जाएगी. मंत्री रावत ने कहा कि पूरे देशभर में ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. ताकि लोग स्वस्थ जीवन जीने के लिए हेल्दी खाना खाएं और जंक एवं फास्ट फूड से दूर रहें. जंक फूड से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

जंक फूड के खिलाफ 'ईट राइट इंडिया' जागरूकता रैली.

श्रीनगरः ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत श्रीनगर में जन जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर से गोला पार्क तक निकाली गई. रैली में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान छात्रों से जंक फूड को छोड़ने और स्वस्थ खाना खाने की अपील की. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया और बाहरी खाद्य पदार्थों से दूरी बनाने के नारे भी लगाए.

वहीं, हास्यास्पद वाकया तो तब हुआ, जब जन जागरूकता रैली के समापन के बाद छात्र वापस गढ़वाल विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंचे तो यहां उन्हें रिफ्रेशमेंट के तौर पर समोसे परोसे गए. जिस पर छात्रों में भी आक्रोश देखने को मिला. छात्रों का कहना था कि एक तरफ वो जंक फूड के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरह उन्हें जंक फूड ही परोसा जा रहा है. इस तरह कैसे हेल्दी होगा इंडिया? योजनाएं केवल जागरूकता रैली तक ही सीमित हैं.
ये भी पढ़ेंः जंक फूड खाने वाले हो जाएं सचेत, मोटापा ही नहीं कैंसर जैसी बीमारियों का है खतरा

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही श्रीनगर गढ़वाल में ईट राइट मेला आयोजित कराया जाएगा. जिसमें लोगों को हेल्दी खाने के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही किन खाद्य पदार्थों का उपयोग करें, इसकी भी जानकारी दी जाएगी. मंत्री रावत ने कहा कि पूरे देशभर में ईट राइट इंडिया मूवमेंट के तहत जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. ताकि लोग स्वस्थ जीवन जीने के लिए हेल्दी खाना खाएं और जंक एवं फास्ट फूड से दूर रहें. जंक फूड से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.