श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग में रेलवे स्टेशनों को ग्रीन रेलवे स्टेशन बनाने की मांग को लेकर निकाली गई जन संवाद यात्रा गुरुवार को श्रीनगर पहुंची. ये यात्रा 11 फरवरी को कर्णप्रयाग से रवाना हुई थी, वहीं, ये यात्रा 14 फरवरी को देहरादून पहुंचेगी. जहां, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में स्टेशनों को ग्रीन रेलवे स्टेशन बनाने का मसौदा सौंपा जाएगा.
इस दौरान पूर्व दर्जाधारी मंत्री डॉ. मोहन सिंह गांववासी की अगुवाई में शुरू हुई जन संवाद यात्रा के श्रीनगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. वहीं, मुख्य वक्ता ने कहा कि वर्तमान में जहां-जहां रेलवे स्टेशनों का निर्माण हो रहा है, वहां अभी से पौधारोपण कर देना चाहिए. जिससे ट्रेनों के संचालन से पहले हरित पट्टी विकसित हो सके. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुंवर ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर प्रथम विस्व युद्ध के शहीदों के नाम पर डिस्प्ले भी होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: देहरादूनः एसिड अटैक पीड़िता को कॉल सेंटर में मिली नौकरी
वहीं, इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवीन नौटियाल ने किया. साथ ही उनके साथ प्रेमबल्बभ नैथानी, अरविंद दरमोड़ा, जेपी भट्ट, डॉ. राजीव नागर और दिनेश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.