श्रीनगर: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी इन दिनों राज्य की पांचों लोकसभा सीटों में जन जागरण यात्रा निकाल रही है. शनिवार को जन जागरण यात्रा पौड़ी से होते हुए श्रीनगर पहुंची. आम आदमी पार्टी की यह यात्रा प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट की अगवाई में हो रही है.
यात्रा के साथ श्रीनगर पहुंचे जोत सिंह बिष्ट ने कहा यात्रा का समापन पौड़ी लोक सभा सीट में 22 अक्टूबर को किया जाएगा. इस दौरान यात्रा पौड़ी, कोटद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग भी जाएगी. टिहरी लोक सभा सीट पर यात्रा को नरेंद्रनगर में समाप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच जाकर सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहचाना होगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार अकिंता हत्याकांड में अपराधियों को बचाने के लिए लीपा-पोती में लगी है. अपराधियों को बचाने के लिए अपराधियों का रिजॉर्ट तक तोड़ दिया गया. साथ मे विधानसभा से लेकर UKSSSC पेपर लीक केस और विधानसभा भर्ती घोटालों के बारे में इस दौरान जनता को बताया जाएगा. इस दौरान छोटी-छोटी जनसभाएं की जाएंगी.
पढ़ें- अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद आज, पुलिस ने लोगों से की अपील
उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनावों में 65 लोग आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीत कर आये हैं. आम आदमी पार्टी को जनता ने पंचायत चुनाव में अच्छा बहुमत दिया है, जिसको देखते हुए 102 नगरपालिकाओं में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. जिसमे अध्यक्ष से लेकर वॉर्ड मेंबर तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है.