ETV Bharat / state

श्रीनगर: आईटीआई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:49 PM IST

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने जल्द ही विचार नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

srinagar
आईटीआई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया

श्रीनगर: पदोन्नति और मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों के समाधान सहित अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. कर्मचारियों के असहयोग आंदोलन के तहत अब आइटीआई में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन मंगलवार से उन्होंने दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी संघ के आह्वान पर श्रीनगर इकाई में कर्मचारियों ने मंगलवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इससे पहले कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया.

पढ़ें- मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने विधायक जोशी से लगाई मदद की गुहार

कर्मचारियों का कहना है कि 54 रिक्त पदों पर पद्दोन्नति का अधिवाचन पिछले डेढ़ साल से रुका हुआ है. इसे आयोग को भेजकर प्रधानाचार्य और भंडार स्वर्ग की पदोन्नति प्रकिया शुरू होनी चाहिए.

कर्मचारियों ने कहा कि पदोन्नति को लेकर शासन से विभाग को तीन बार आदेश भी मिल चुका है. बावजूद इसके पदोन्नति शुरू नहीं की जा रही है. जिससे कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के साथ भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.

श्रीनगर: पदोन्नति और मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों के समाधान सहित अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. कर्मचारियों के असहयोग आंदोलन के तहत अब आइटीआई में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन मंगलवार से उन्होंने दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी संघ के आह्वान पर श्रीनगर इकाई में कर्मचारियों ने मंगलवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इससे पहले कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया.

पढ़ें- मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने विधायक जोशी से लगाई मदद की गुहार

कर्मचारियों का कहना है कि 54 रिक्त पदों पर पद्दोन्नति का अधिवाचन पिछले डेढ़ साल से रुका हुआ है. इसे आयोग को भेजकर प्रधानाचार्य और भंडार स्वर्ग की पदोन्नति प्रकिया शुरू होनी चाहिए.

कर्मचारियों ने कहा कि पदोन्नति को लेकर शासन से विभाग को तीन बार आदेश भी मिल चुका है. बावजूद इसके पदोन्नति शुरू नहीं की जा रही है. जिससे कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के साथ भूख हड़ताल शुरू कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.