पौड़ी: जनपद के थलीसैंण ब्लॉक में पीएमजीएसवाई की ओर से करवाए जा रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है. विभाग की ओर से बनाए जा रहे पैराफिट गुणवत्ता को नजरअंदाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. जिससे रोड के निर्माण में अनियमितता सामने आ रही है. वहीं मामले पर जिलाधिकारी पौड़ी ने जांच का आश्वासन दिया है.
पौड़ी में पीएमजीएसवाई के निर्माणकार्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं. इसका ताजा उदाहरण थलीसैंण ब्लॉक में मझगांव से पोखरी जाने वाले मोटर मार्ग पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. यहां सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, साथ ही सड़क दुर्घटना से बचने के लिए पैराफिट के निर्माण में डस्टफॉग का प्रयोग हो रहा है. जिसमे सीमेंट की मात्रा ना के बराबर है. ग्रामीणों ने बताया ठेकेदार अपनी मनमानी से इन पैराफिट का निर्माण करवा रहा है. वहीं विभाग भी इसकी अनदेखी कर रहा है. जिससे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें-मसूरी की 'सीक्रेट ट्रिप' से वापस लौटे धोनी, पहाड़ी खाने का उठाया लुत्फ
ग्रामीण जिला प्रशासन से लगातार इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं. पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इसकी निष्पक्ष जांच करेगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.