कोटद्वार : जसोधरपुर के वार्ड नंबर 40 में अवैध प्लॉटिंग का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं. जब इस संबंध में जिला विकास प्राधिकरण के सह सचिव योगेश मेहरा से इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना है कि प्लॉटिंग बिल्कुल वैध तरीके से हो रही है. जबकि हकीकत कुछ और है.
गौरतलब है कि जिला विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्लॉटिंग करने से पूर्व अनुमति लेनी जरूरी होती है. उसके बाद ही प्लॉटिंग किया जा सकता है. लेकिन जसोधरपुर में सड़क से लगे हुए खेतों में बिना नक्शे के प्लॉटिंग का कारोबार शुरू कर दिया गया. भू माफिया क्षेत्र में इस तरह हावी हो चुके हैं कि वह किसी भी विभाग के अधिकारीयों को कुछ नहीं समझते.
ये भी पढ़े : बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, कहीं पहनी प्याज की माला तो कहीं किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
वहीं, पूरे मामले पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामला सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.