पौड़ी: सतपुली के पास मलेथी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर बन रहे एक भवन को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है. मकान को अवैध निर्माण कर बनाया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार इस जगह पर लंबे समय से एक व्यक्ति की ओर से अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिला प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजने के बाद भी कोर्ट में पेश न होने के चलते एक संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर इसकी जांच कर कार्रवाई की.
बता दें कि, कोर्ट की अवहेलना करने एवं नक्शा पास न करने पर जिला विकास प्राधिकरण ने जितेंद्र सिंह चौहान के द्वारा बनाए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया है. उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम मलेठी में पेट्रोल पंप के निर्माण के लिए लंबे समय से अवैध निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें नक्शा पास न करने के कारण कई बार नोटिस दिया गया. वहीं कल शनिवार को कोर्ट में पेश न होने के बाद न्यायालय द्वारा इस अवैध निर्माण को सील करने का आदेश दिया गया. जिसके बाद अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई की गई.
पढ़ें: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता जेएस कोण्डल ने बताया कि सतपुली के समीप हो रहे इस निर्माण कार्य को लेकर कोई भी औपचारिकताएं पूरी नहीं कि गई. अवैध निर्माण कार्य को लेकर उनकी ओर से नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. शनिवार को कोर्ट में पेश न होने के बाद इसे सील करने के आदेश जारी हुए.